ETV Bharat / city

यूपी हज कमेटी का गठन, 40 महीनों बाद मोहसिन रजा चेयरमैन चुने गए - लखनऊ समाचार हिंदी में

40 महीनों बाद यूपी हज कमेटी को चेयरमैन मिल गया है. हज यात्रा से पहले कमेटी का गठन किया गया. गुरुवार को सदस्यों ने राज्य मंत्री मोहसिन रजा को चेयरमैन चुना.

यूपी हज कमेटी
यूपी हज कमेटी
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:24 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार में पहली बार यूपी हज कमेटी का गठन किया गया है. इसके चेयरमैन राज्य मंत्री मोहसिन रजा चुने गए हैं. लंबे वक्त से यूपी में हज समिति के गठन की मांग हो रही थी. अब सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखते हुए हज कमेटी का गठन कर दिया है. हज यात्रा 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

जानकारी देते यूपी हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा
देश में इन दिनों हज यात्रा 2022 से जुड़ी तमाम तैयारियां की जा रही हैं. हज 2022 को लेकर यात्रियों से आवेदन मांगे गए हैं. इस बीच सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूपी हज समिति का गठन किया है. इसमें कुल 14 सदस्य शामिल हैं.

यूपी हज कमेटी में बीजेपी के दो बड़े मुस्लिम नेता भी शामिल हैं. राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम और राज्यमंत्री मोहसिन रजा को हज कमेटी में शामिल किया है. सदस्यों ने गुरुवार को लखनऊ में राज्यमंत्री मोहसिन रजा को चेयरमैन चुना. हालांकि इस चुनाव में वोटिंग के दौरान राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- मोदी-योगी के जाने की चिंता न करें ओवैसी, वो यूपी में हैं यहां उन्हें कौन बचाएगा इसकी चिंता करें : संगीत सोम


अखिलेश सरकार में हज समिति के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद तकरीबन 40 महीने से यूपी हज कमेटी का गठन नहीं हुआ था. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सरकार ने उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, शिया व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के साथ अब उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का भी गठन कर दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: योगी सरकार में पहली बार यूपी हज कमेटी का गठन किया गया है. इसके चेयरमैन राज्य मंत्री मोहसिन रजा चुने गए हैं. लंबे वक्त से यूपी में हज समिति के गठन की मांग हो रही थी. अब सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखते हुए हज कमेटी का गठन कर दिया है. हज यात्रा 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

जानकारी देते यूपी हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा
देश में इन दिनों हज यात्रा 2022 से जुड़ी तमाम तैयारियां की जा रही हैं. हज 2022 को लेकर यात्रियों से आवेदन मांगे गए हैं. इस बीच सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूपी हज समिति का गठन किया है. इसमें कुल 14 सदस्य शामिल हैं.

यूपी हज कमेटी में बीजेपी के दो बड़े मुस्लिम नेता भी शामिल हैं. राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम और राज्यमंत्री मोहसिन रजा को हज कमेटी में शामिल किया है. सदस्यों ने गुरुवार को लखनऊ में राज्यमंत्री मोहसिन रजा को चेयरमैन चुना. हालांकि इस चुनाव में वोटिंग के दौरान राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- मोदी-योगी के जाने की चिंता न करें ओवैसी, वो यूपी में हैं यहां उन्हें कौन बचाएगा इसकी चिंता करें : संगीत सोम


अखिलेश सरकार में हज समिति के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद तकरीबन 40 महीने से यूपी हज कमेटी का गठन नहीं हुआ था. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सरकार ने उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, शिया व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के साथ अब उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का भी गठन कर दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.