लखनऊ: राजधानी के महानगर में मंगलवार को निशातगंज स्थित एमएलवी ज्वैलर्स पर मंगलवार सुबह पति-पत्नी पहुंचे. उन्होंने वहां झुमका दिखाने को कहा. कर्मचारियों ने झुमकों के कई सेट दिखाए. इसी बीच मौका देखकर महिला ने एक जोड़ी झुमका उड़ा लिया. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने निशातगंज चौकी पर सूचना दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया गया.
महानगर के निशातगंज में मुन्ना लाल वर्मा का एमएलवी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. मुन्ना लाल वर्मा के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे बाइक से पति-पत्नी वहां पहुंचे. दुकान पर व्यापारी का छोटा भाई और कर्मचारी मौजूद थे. मुन्ना के मुताबिक दोनों ने झुमका दिखाने को कहा. कर्मचारियों ने दो ट्रे पर कई झुमकों के सेट दिखाया. इसी बीच कर्मचारियों की नजर हटते ही महिला ने एक झुमके के सेट पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद बिना कुछ खरीदे दोनों निकल गये.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने हत्थे चढ़े दो लुटेरे, खुद को सिपाही बताकर घटना को देते थे अंजाम
पीड़ित मुन्ना लाल वर्मा के मुताबिक दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. दोनों के जाने के बाद जब कर्मचारियों ने झुमकों का मिलान शुरू किया, तो उसमें एक जोड़ी कम थी. इसके बाद मुन्ना लाल के छोटे भाई ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की, तो उसमें महिला की काली करतूत कैद हो गयी थी. मुन्ना ने निशातगंज पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने फुटेज देखा. प्रभारी निरीक्षक महानगर केशव कुमार तिवारी ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप