लखनऊ:अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आजाद अंसारी तेज़ी से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए काम करते नज़र आ रहे है. अल्पसंख्यक युवाओं को बंपर रोजगार मिलेंगे. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. यूपी में अब अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को सीधे बड़ी-बड़ी कंपनियों से रोजगार मिल सकेगा. इसके लिए मंत्री के निर्देश पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग काम कर रहा है.
मौजूदा सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने सेवायोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव को अल्पसंख्यक समाज के युवाओं के रोजगार को सुनिश्चित करने के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष रोजगार मेले लगाने के लिये पत्र लिखा है. इसके लिये योजना बैठक मंगलवार को लखनऊ में होगी. मंत्री दानिश आजाद ने बताया कि योगी सरकार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए पूरी इमानदारी से काम कर रही है.
अल्पसंख्यक समाज के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार अब अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में रोजगार मेले लगाने का काम करेगी जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां पहुंच कर वहां के युवाओं को सीधे रोजगार दे सकेंगी. दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को अच्छी शिक्षा और बेहतर रोजगार देना योगी सरकार की प्राथमिकता है. हम लगातार सरकार के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज की तरक्की सुनिश्चित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामवीर उपाध्याय का लंबी बीमारी से निधन