लखनऊ: पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का रविवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. वो पिछले काफी दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. चेतन चौहान के निधन से सीएम योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल में शोक की लहर है. चेतन चौहान के करीबी और योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने चेतन चौहान के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार को सांत्वना दी.
वहीं राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने चेतन चौहान को श्रद्धांजलि देते उनके सामने गेंदबाजी करनेवाली फोटो साझा की. इस फोटो में मंत्री रविंद्र जायसवाल गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं चेतन चौहान बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेतन चौहान योगी सरकार में मंत्री थे. उनके पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था.
योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भावुक पोस्ट लिखकर चेतन चौहान को बॉलिंग करने वाली एक पोस्ट साझा की. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लिखा कि 'भारतीय क्रिकेट जगत का एक चमकता हुआ सितारा, प्रदेश सरकार में हम लोगों के वरिष्ठ मंत्री चेतन चौहान के कोरोना महामारी से निधन का समाचार प्राप्त हुआ, जिसे सुनकर काफी तकलीफ पहुंची. उन्होंने कहा कि आज निश्चित रुप से भारतीय क्रिकेट जगत का एक स्तंभ ढह गया. इनके कालखंड में भारत पहली बार विश्वकप जीता था. उनका चला जाना निश्चित रूप से असहनीय है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार कार्यालय पर ताला लगवा सकती है, जुबान पर नहीं: संजय सिंह