लखनऊ. दीपावली के दिन (24 अक्टूबर) लखनऊ मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की सेवाएं सुबह छह से शाम सात बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी. दोनों टर्मिनलों (चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे शुरू होंगी और आखिरी ट्रेन शाम सात बजे (शाम) दोनों टर्मिनल मेट्रो स्टेशनों से रवाना होगी. इसके बाद कोई भी ट्रेन रवाना नहीं की जाएंगी.
दीपावली (Deepawali) पर शहर के अंदर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है. अगर किसी को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक सफर करना है तो वक्त का खास ख्याल रखें. उस दिन मेट्रो का संचालन तो रोजाना के समय सुबह छह बजे से ही होगा, लेकिन उस दिन रात 10 बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी, बल्कि तीन घंटे पहले ही शाम सात बजे मेट्रो के पहिए थम जाएंगे. यानी शाम के समय यात्रियों को सफर के लिए मेट्रो उपलब्ध नहीं रहेगी. अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए शहरवासियों को मेट्रो से इतर अन्य परिवहन साधनों का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
यूपीएमआरसीएल ने 18-23 अक्टूबर तक दिवाली के शुभ अवसर पर यात्रियों के लिए विशेष दीवाली कार्निवल का भी आयोजन शुरू किया है. जिसमें विभिन्न विक्रेताओं के प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए. इन स्टॉलों में होममेड चॉकलेट, हस्तशिल्प, खिलौने, घर का बना अचार, बेकरी, शहद, सोफकॉन प्रशिक्षण, सूखे मेवे, संपत्ति और रियल एस्टेट, ग्रामोद्योग, कृषि से संबंधित उत्पादों जैसे विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले पराग ने दूध व मिठाई की कीमतों में किया इजाफा, जानें कीमत