लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 15 अफसरों की नजरों से गुजर कर रोडवेज बसों का संचालन होगा. इन 15 अधिकारियों की अलग-अलग क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने तैनाती की है. तैनाती का उद्देश्य यही है कि बसों का संचालन सही समय पर हो सके और यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.
संचालन के साथ साफ-सफाई पर भी रखेंगे नजर
बसों के शत-प्रतिशत संचालन के लिए यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने 15 अधिकारियों को क्षेत्रों में तैनात किया है. यह अफसर क्षेत्रों में बसों के संचालन के साथ उसकी साफ-सफाई पर नजर रखेंगे. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा को गोरखपुर, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) विवेक माथुर को प्रयागराज, अलीगढ़, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) मनोज रंजन को झांसी, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) संजय शुक्ला को गाजियाबाद, नोएडा, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) अताउर्रहमान को वाराणसी, उप मुख्य यात्रिंक अभियंता राज नारायण वर्मा को लखनऊ, सहारनपुर, उप मुख्य यात्रिंक अभियंता श्याम बाबू को इटावा, हरदोई, सेवा प्रबंधक आरबीएल शर्मा को मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन प्रधान प्रबंधकों के कंधों पर जिम्मेदारी
इसके अलावा प्रधान प्रबंधक (संचालन) अनघ मिश्रा को कानपुर, प्रधान प्रबंधक (संचालन) डीवी सिंह को अयोध्या, प्रभारी प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ को चित्रकूट और बांदा, प्रधान प्रबंधक (संचालन) सुनील प्रसाद को आजमगढ़, सहायक प्रबंधक (वित्त) विद्यांशु कृष्ण को आगरा, सहायक प्रबंधक (वित्त) नीरज श्रीवास्तव को मुरादाबाद, बरेली, सहायक प्रबंधक वित्त नीरज चतुर्वेदी को देवीपाटन और बहराइच क्षेत्र के बस संचालन पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया है.
पढ़ें- मंत्रियों की आनाकानी और कोरोना की भेंट चढ़ गया रोडवेज का स्थापना दिवस
अब 15 अफसरों की नजर से होकर गुजरेंगी रोडवेज की बसें
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने प्रदेश में 15 अधिकारियों की अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती की है. अब रोडवेज बसों के संचालन पर इन 15 अफसरों की नजरें होंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 15 अफसरों की नजरों से गुजर कर रोडवेज बसों का संचालन होगा. इन 15 अधिकारियों की अलग-अलग क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने तैनाती की है. तैनाती का उद्देश्य यही है कि बसों का संचालन सही समय पर हो सके और यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.
संचालन के साथ साफ-सफाई पर भी रखेंगे नजर
बसों के शत-प्रतिशत संचालन के लिए यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने 15 अधिकारियों को क्षेत्रों में तैनात किया है. यह अफसर क्षेत्रों में बसों के संचालन के साथ उसकी साफ-सफाई पर नजर रखेंगे. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा को गोरखपुर, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) विवेक माथुर को प्रयागराज, अलीगढ़, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) मनोज रंजन को झांसी, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) संजय शुक्ला को गाजियाबाद, नोएडा, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) अताउर्रहमान को वाराणसी, उप मुख्य यात्रिंक अभियंता राज नारायण वर्मा को लखनऊ, सहारनपुर, उप मुख्य यात्रिंक अभियंता श्याम बाबू को इटावा, हरदोई, सेवा प्रबंधक आरबीएल शर्मा को मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन प्रधान प्रबंधकों के कंधों पर जिम्मेदारी
इसके अलावा प्रधान प्रबंधक (संचालन) अनघ मिश्रा को कानपुर, प्रधान प्रबंधक (संचालन) डीवी सिंह को अयोध्या, प्रभारी प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ को चित्रकूट और बांदा, प्रधान प्रबंधक (संचालन) सुनील प्रसाद को आजमगढ़, सहायक प्रबंधक (वित्त) विद्यांशु कृष्ण को आगरा, सहायक प्रबंधक (वित्त) नीरज श्रीवास्तव को मुरादाबाद, बरेली, सहायक प्रबंधक वित्त नीरज चतुर्वेदी को देवीपाटन और बहराइच क्षेत्र के बस संचालन पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया है.
पढ़ें- मंत्रियों की आनाकानी और कोरोना की भेंट चढ़ गया रोडवेज का स्थापना दिवस