लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. ऐसे में नए वीसी की औपचारिक खोजबीन की शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत राज्यपाल के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करते हुए शहर के कई बड़े प्रोफेसर समेत डॉक्टरों ने आवेदन पत्र दिया है.
केजीएमयू कार्य परिषद के महामंत्री प्रदीप गंगवार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इन दिनों के केजीएमयू कैंपस के हर विभाग में नए कुलपति के चयनित होने की चर्चा की जा रही है. कैंपस के कई सीनियर प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के दावेदारी किए जाने की भी बात कही जा रही है.
कैम्पस को मिलेंगे नए वीसी
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और डॉक्टर दावेदारी के लिए आगे आ रहे हैं. हमारे कैंपस को आने वाले दिनों में नए वीसी मिलने वाले हैं, इस लिहाज से हम काफी उत्साहित हैं. कैंपस में यह बात भी चल रही है कि यदि केजीएमयू में किसी बाहर के संस्थानों से कोई वीसी आता है तो वह हमारे संस्थान के लिए अच्छा होगा.
इसे भी पढ़ें- कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बंद, जेकेएलएफ पर हिंसा भड़काने के प्रयास का आरोप
बाहर के वीसी आने का हमारे संस्थान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि वह हमारे संस्थान के सभी सदस्यों को एक नजर से देखेंगे और उस लिहाज से हम संस्थान में कई सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद कर सकते हैं.
-सुनील कुशवाहा, उपाध्यक्ष, नर्सिंग एसोसिएशन