लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) प्रदीप कक्कड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है. प्रदीप कक्कड़ लखनऊ ट्रांस गोमती लेसा के चीफ भी रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो प्रदीप कक्कड़ की ट्रांसफर पोस्टिंग में लेनदेन की शिकायत पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज को मिली थी. जिसके बाद चेयरमैन एम देवराज ने बुलाकर काफी फटकार लगाई थी. सूत्र बताते हैं कि यह इस्तीफा दबाव के चलते दिया गया है. बल्कि यूं कहें कि इस्तीफा दिया नहीं, लिया गया है. जीरो टॉलरेंस की नीति पावर काॅरपोरेशन में जोरदार तरीके से चेयरमैन एम. देवराज के नेतृत्व में अंजाम दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए यह दिशा-निर्देश
गौरतलब है कि विगत वर्ष कोरोना के कारण प्रदीप कक्कड़ की पत्नी का निधन हो गया था. इसके बाद वह बहुत परेशान रहने लगे थे. बाद में उनका स्वास्थ्य भी गड़बड़ रहने लगा. कहा जा रहा है कि पद त्यागने के बाद वह उत्तराखंड लौटेंगे. वह मूलरूप से उत्तराखंड के ही निवासी बताए जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप