लखनऊः ‘अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में रेलवे क्राॅसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा की गई. इस दौरान मंडल के सभी रेल खंडों के अनारक्षित रेलवे क्राॅसिंग पर अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
इस अवसर पर ऐशबाग स्थित पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गेट संख्या तीन पर भारत स्काउट एवं गाइड्स के सदस्यों ने रेलवे क्राॅसिंग पर अपनाईं जाने वाली सावधानियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी" का मंचन किया. अभियान के दौरान 'जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, रेलवे क्राॅसिंग को पार करने में सावधानी बरतें. 'रेलवे क्राॅसिंग के बन्द होने की स्थिति में उसके नीचे से न निकलें'. 'रेलवे क्राॅसिंग खोलने के लिये गेटमैन पर अनुचित दबाव न बनायें. ऐसे संदेशों को लोगों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजकर भी जागरूक किया जा रहा है. संरक्षा पर्यवेक्षकों की ओर से मंडल के विभिन्न रेलवे क्राॅसिंग पर सड़क उपभोगकर्ताओं को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 131 व रेलवे एक्ट की धारा 161 की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें : राजाजीपुरम सिटी बस स्टेशन पर बनेगा चार्जिंग प्वाइंट, होगा कॉमर्शियल इस्तेमाल
रेलवे फाटक पर सतर्कता अपनाने संबंधित नियमों और विशेष रूप से ईयरफोन लगाकर क्राॅसिंग पार करने के खतरों के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को संरक्षा से संबंधित पैम्फलेट्स का वितरण भी किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप