ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट ने खुद नोट्स बनाकर पास की सीडीएस परीक्षा - इंजीनियरिंग संकाय

कड़ी मेहनत व लगन से टारगेट को हासिल किया जा सकता है. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रोहित सिंह ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. रोहित ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस परीक्षा उत्तीर्ण की है.

ईटीवी भारत
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रोहित सिंह
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:22 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रोहित सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS-II) 2021 परीक्षा उत्तीर्ण की है. लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू को पास कर रोहित सिंह ने वायु सेना अकादमी में ऑल इंडिया रैंक-12, भारतीय नौसेना अकादमी में ऑल इंडिया रैंक-25 और भारतीय सैन्य अकादमी में ऑल इंडिया रैंक-56 हासिल की है.

रोहित सिंह के अनुसार, बचपन से ही देश सेवा के लिए सेना में जाने की इच्छा थी. सीडीएस की तैयारी के लिए उन्होंने पहले अपनी कमियों को पहचाना और सुधारने की कोशिश की. उन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सीडीएस की तैयारी की. खुद के नोट्स बनाकर परीक्षा के हर पहलू को ठीक से समझा. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहद गहराई के साथ पढ़ना चाहिए और एसएसबी के लिए नियोजित तरीके से तैयारी करनी चाहिए. इस परीक्षा में सही दिशा में कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है.

रोहित सिंह ने बताया कि उनकी सफलता में उनके पिता रतन सिंह, माता सुनीता सिंह एवं बड़े भाई दिवाकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पिता सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग संकाय में उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन एवं अनुकूल माहौल मिला. इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि रोहित की सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, बेहतर रणनीति और माता-पिता का प्रयास है. उन्होंने साबित कर दिखाया कि कैसे खुद की क्षमताओं पर भरोसा करके सफलता अर्जित की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय दिव्यांग स्कूलों को मिलेगा थीम पार्क का तोहफा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आरएस गुप्ता ने रोहित सिंह कि इस उपलब्धि पर असीम शुभकामनाएं दी हैं.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रोहित सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS-II) 2021 परीक्षा उत्तीर्ण की है. लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू को पास कर रोहित सिंह ने वायु सेना अकादमी में ऑल इंडिया रैंक-12, भारतीय नौसेना अकादमी में ऑल इंडिया रैंक-25 और भारतीय सैन्य अकादमी में ऑल इंडिया रैंक-56 हासिल की है.

रोहित सिंह के अनुसार, बचपन से ही देश सेवा के लिए सेना में जाने की इच्छा थी. सीडीएस की तैयारी के लिए उन्होंने पहले अपनी कमियों को पहचाना और सुधारने की कोशिश की. उन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सीडीएस की तैयारी की. खुद के नोट्स बनाकर परीक्षा के हर पहलू को ठीक से समझा. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहद गहराई के साथ पढ़ना चाहिए और एसएसबी के लिए नियोजित तरीके से तैयारी करनी चाहिए. इस परीक्षा में सही दिशा में कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है.

रोहित सिंह ने बताया कि उनकी सफलता में उनके पिता रतन सिंह, माता सुनीता सिंह एवं बड़े भाई दिवाकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पिता सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग संकाय में उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन एवं अनुकूल माहौल मिला. इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि रोहित की सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, बेहतर रणनीति और माता-पिता का प्रयास है. उन्होंने साबित कर दिखाया कि कैसे खुद की क्षमताओं पर भरोसा करके सफलता अर्जित की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय दिव्यांग स्कूलों को मिलेगा थीम पार्क का तोहफा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आरएस गुप्ता ने रोहित सिंह कि इस उपलब्धि पर असीम शुभकामनाएं दी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.