लखनऊ: जानकीपुरम के कुन्तीपुरम में स्थित आरबी इण्टर कालेज के परिसर में अवैध निर्माण पर गुरुवार को एलडीए का बुलडोजर चला. यहा दो मंजिल में 5000 वर्ग फीट का अवैध निर्माण करवाया जा रहा था. यह अवैध निर्माण व्यवसायिक था. कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद निर्माण का काम जारी रहा. इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Vikas Pradhikaran) के दस्ते ने इस अवैध निर्माण को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में इंद्रेश कुमार ने दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ की पूजा
आदेश के अनुपालन में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को प्रवर्तन दस्ते और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर थाना-जानकीपुरम पुलिस, महिला पुलिस अधिकारी और पीएसी बल के सहयोग से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान बिल्डर के लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, मगर पुलिस बल के दबाव में वो कुछ भी नहीं कर सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप