लखनऊ : कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने अपनी जांच शुरू कर दी है. केडीए के सदस्य रहे राम लखन रावत ने अरविंद सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से जांच करवाने के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद लोकायुक्त ने आईएएस अरविंद को नोटिस भेजकर जवाब तलब किए हैं.
अगस्त 2021 में कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने अरविंद सिंह के खिलाफ बोर्ड सदस्य राम लखन रावत ने 21 जून को 230 अवैध निर्माणों की सूची सौंपते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. रामलखन रावत ने उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र लिखा था. आरोपों की जांच मंडलायुक्त एसआईटी अथवा किसी अन्य अधिकारी या जांच एजेंसी से निष्पक्ष कराने की मांग की गई थी. मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, प्रमुख सचिव सतर्कता आयुक्त कानपुर मंडल, जिलाधिकारी कानपुर नगर सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण, वित्त नियंत्रक कानपुर विकास प्राधिकरण को इसकी प्रति भी भेजी गई थी.
लोकायुक्त के सचिव ने आईएएस अधिकारी व कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह को पत्र भेजते हुए कहा है कि राम लखन ने जो आरोप आप पर लगाये हैं, उसके बाबत तथ्यात्मक, सुसंगत व तार्किक आख्या 27 सितंबर तक लोकायुक्त को प्रेषित करें. राम लखन भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व कानपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य भी रह चुके हैं.
हालांकि उनका आरोप था कि जब उन्होंने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी, उसके बाद उन्हें बोर्ड के सदस्य के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : बेरोजगार प्रतिपक्ष के बयान पर बिफर गईं मायावती, सरकार पर किया हमला