लखनऊ: राजधानी के सबसे बड़े भू माफिया दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है. योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस महकमे ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है. भू माफिया के साथ उसके परिजनों की भी संपत्तियां जब्त करने के आदेश जारी हो गए हैं.
भू माफिया बाफिला की 48 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क करने के आदेश लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जारी कर दिए हैं. बाफिला के साथ ही उसके भतीजे प्रवीण बाफिला की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. इस बारे में भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. बाफिला के भतीजे और शातिर अपराधी प्रवीण सिंह बाफिला की भी 9 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस कमिश्नर ने बीते दिनों एलडीए से दिलीप बाफिला सहित उसके परिजनों की संपत्तियों के विवरण की मांग की थी.
इसे भी पढ़ेंः भू-माफिया बाफिला की बढ़ेंगी मुश्किलें, LDA कराएगा जमीन की पैमाइश
दिलीप सिंह बाफिला को एलडीए ने 2015 में गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक में बेहद प्राइम लोकेशन पर अरबों की जमीन दी थी. उसने कई समितियां बनाकर जमीनों की हेराफेरी की है. कुछ महीने पहले उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसके लिए उसकी संपत्तियां भी जब्त की गयी है.
लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाला दिलीप सिंह बाफिला लखनऊ के सबसे पौश इलाके गोमती नगर का सबसे बड़ा भू माफिया है. दिलीप सिंह की एलडीए में कर्मचारियों और अधिकारियों में धमक मानी जाती रही है.
एलडीए ने भू-माफिया दिलीप सिंह बाफिला को गोमतीनगर, गोमतीनगर फेज दो, गोमतीनगर विस्तार, जानकीपुरम, बसंतकुंज तथा रायबरेली रोड स्थित शारदा नगर योजना में भी जमीन दी थी. उसे सबसे प्राइम लोकेशन की जमीन वर्ष 2015 में तत्कालीन उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह यादव ने गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर एक में दी थी. अकेले इस जमीन की कीमत अरबों रुपये है. उसने एलडीए से जमीन ले ली लेकिन सोसाइटी के पुराने सदस्यों को प्लॉट नहीं दिया.
बाफिला के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैंं. गोमतीनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी, जिसमें वह वांछित था और उसे गिरफ्तार किया गया था. यही नहीं बीते दिनों दिलीप बाफिला को जिला बदर भी किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप