ETV Bharat / city

16 से शुरू होगा दस्तक अभियान, संचारी रोगों से निपटने के लिये जानिये अस्पतालों में क्या है तैयारी - श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल समाचार

16 जुलाई से दस्तक अभियान भी शुरू हो रहा है. शहर के तमाम जिला अस्पतालों में डेंगू वार्ड बन के तैयार हो चुके हैं. सिविल, बलरामपुर और बीआरडी अस्पताल में संचारी रोग से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सिविल अस्पताल
सिविल अस्पताल
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 5:20 PM IST

लखनऊ : राजधानी में एक जुलाई से संचारी रोग अभियान की शुरुआत हो गई है. वहीं 16 जुलाई से दस्तक अभियान भी शुरू हो रहा है. बरसाती मौसम में संचारी रोग तेजी से फैलता है. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभियान को लेकर एक मीटिंग भी की थी. वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. शहर के तमाम जिला अस्पतालों में डेंगू वार्ड बन के तैयार हो चुके हैं. सिविल, बलरामपुर और बीआरडी अस्पताल में संचारी रोग से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि संचारी रोग को लेकर अस्पताल प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. अस्पताल में जुलाई के पहले हफ्ते में ही ओपीडी में बढ़ते मरीजों को देखते हुए डेंगू वार्ड तैयार कर लिया गया है. सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि हमारे अस्पताल में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग डेंगू वार्ड बनाये गये हैं. जिसमें कुल 28 बेड हैं. महिला डेंगू वार्ड सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के दूसरे तल पर है, जबकि पुरुष वार्ड नई बिल्डिंग के तीसरे तल पर है. उन्होंने बताया कि इस बार हमने जुलाई के पहले हफ्ते में ही डेंगू वार्ड बनाकर तैयार कर दिया है, ताकि अगर मरीज बढ़ते हैं तो मरीज को भर्ती करने में समस्या न हो. उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला



प्लेटलेट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना : सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि प्लेटलेट्स एफेरेसिस मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस होती है. इससे खून से प्लेटलेट्स तुरंत अलग हो जाता है. डोनर के शरीर से सिर्फ प्लेटलेट्स निकलता है, बाकी सभी कंपोनेंट वापस शरीर में चले जाते हैं. मशीन डोनर से ब्लड लेकर उसे तीन भाग आरबीसी, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स में विभाजित कर देती है. जल्द ही अस्पताल में यह मशीन लग जाएगी. इसके लगने के बाद मरीजों व तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा.

25 बेड का डेंगू वार्ड : बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि संचारी रोग अभियान शुरू होने के बाद हमारे अस्पताल में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. जुलाई और अगस्त में डेंगू के मरीज काफी तेजी से बढ़ते हैं. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू वार्ड तैयार कर लिया है. इसके लिए महिला और पुरुष का अलग-अलग वार्ड बना हुआ है. जिसमें 25-25 बेड लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : 'काली' फिल्म के विवादास्पद पोस्टर को लेकर लखनऊ में डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

बीआरडी अस्पताल में 30 बेड : भाऊराव देवरस अस्पताल प्रवक्ता डॉ. मनीष ने बताया कि बीआरडी अस्पताल में 30 बेड का कॉमन डेंगू वार्ड बनाया गया है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों को भर्ती किया जाएगा. सभी बेडों में मच्छरदानी लगाई गई है. ओपीडी में बढ़ते वायरल फीवर के मरीजों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से डेंगू वार्ड तैयार किया जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी में एक जुलाई से संचारी रोग अभियान की शुरुआत हो गई है. वहीं 16 जुलाई से दस्तक अभियान भी शुरू हो रहा है. बरसाती मौसम में संचारी रोग तेजी से फैलता है. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभियान को लेकर एक मीटिंग भी की थी. वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. शहर के तमाम जिला अस्पतालों में डेंगू वार्ड बन के तैयार हो चुके हैं. सिविल, बलरामपुर और बीआरडी अस्पताल में संचारी रोग से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि संचारी रोग को लेकर अस्पताल प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. अस्पताल में जुलाई के पहले हफ्ते में ही ओपीडी में बढ़ते मरीजों को देखते हुए डेंगू वार्ड तैयार कर लिया गया है. सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि हमारे अस्पताल में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग डेंगू वार्ड बनाये गये हैं. जिसमें कुल 28 बेड हैं. महिला डेंगू वार्ड सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के दूसरे तल पर है, जबकि पुरुष वार्ड नई बिल्डिंग के तीसरे तल पर है. उन्होंने बताया कि इस बार हमने जुलाई के पहले हफ्ते में ही डेंगू वार्ड बनाकर तैयार कर दिया है, ताकि अगर मरीज बढ़ते हैं तो मरीज को भर्ती करने में समस्या न हो. उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला



प्लेटलेट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना : सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि प्लेटलेट्स एफेरेसिस मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस होती है. इससे खून से प्लेटलेट्स तुरंत अलग हो जाता है. डोनर के शरीर से सिर्फ प्लेटलेट्स निकलता है, बाकी सभी कंपोनेंट वापस शरीर में चले जाते हैं. मशीन डोनर से ब्लड लेकर उसे तीन भाग आरबीसी, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स में विभाजित कर देती है. जल्द ही अस्पताल में यह मशीन लग जाएगी. इसके लगने के बाद मरीजों व तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा.

25 बेड का डेंगू वार्ड : बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि संचारी रोग अभियान शुरू होने के बाद हमारे अस्पताल में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. जुलाई और अगस्त में डेंगू के मरीज काफी तेजी से बढ़ते हैं. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू वार्ड तैयार कर लिया है. इसके लिए महिला और पुरुष का अलग-अलग वार्ड बना हुआ है. जिसमें 25-25 बेड लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : 'काली' फिल्म के विवादास्पद पोस्टर को लेकर लखनऊ में डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

बीआरडी अस्पताल में 30 बेड : भाऊराव देवरस अस्पताल प्रवक्ता डॉ. मनीष ने बताया कि बीआरडी अस्पताल में 30 बेड का कॉमन डेंगू वार्ड बनाया गया है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों को भर्ती किया जाएगा. सभी बेडों में मच्छरदानी लगाई गई है. ओपीडी में बढ़ते वायरल फीवर के मरीजों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से डेंगू वार्ड तैयार किया जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.