लखनऊ: पुलवामा अटैक में शहीदों के प्रति आज पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, उन्हें नमन कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके जब यह सवाल किया कि इस अटैक से किसको लाभ हुआ. राहुल गांधी के इस बयान की आलोचना शुरू हो गई. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को देश का शहीदों का अपमान न करें. देश में तमाम मुद्दे हैं, जिन पर राहुल गांधी राजनीति कर सकते हैं, बात कर सकते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य कहा कि सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से और उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता की ओर से देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. यह विश्वास दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता विशेषकर उत्तर प्रदेश के बलिदानियों के साथ खड़ा है. आज ही हम लोगों द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए शहीदों के परिजनों को यहां बुलाकर सम्मान देने का काम किया जा रहा है.
बलदानियों को नमन करते हैं हम
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अधिकारियों ने एक दिन का वेतन पुलवामा शहीदों को देने का संकल्प लिया था. आज चेक के माध्यम से उनके परिजनों को एक निर्धारित धनराशि दी जा रही है. हम बलिदानियों को नमन करते हैं और बलिदानियों के बलिदान पर कोई सवाल उठाता है तो वह उनका अपमान करता है.
इसे भी पढ़ें- विदेशी राजनयिकों का जम्मू कश्मीर दौरा समाप्त, आज अजीत डोभाल से मुलाकात
उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी जी को इतना ही कहना चाहूंगा कि देश में बहुत सारे मुद्दे हैं. उन मुद्दों पर वह बात कर सकते हैं. देश के शहीदों का अपमान न करें. देश के बलिदानियों का ही अपमान नहीं है, पूरे देश का अपमान है, देश के शौर्य का अपमान है. राहुल गांधी को इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए. आज जब देश बलिदान दिवस मना रहा है. देश की सुरक्षा में लगे रहने वाले जवानों के बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की जगह इस प्रकार के सवाल करते हैं तो ठीक नहीं है. हर विषय पर राजनीति शोभा नहीं देती.