ETV Bharat / city

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना चाहते हैं तो ये खबर ज़रूर पढ़ें, कहीं आपके साथ भी वैसा ही न हो ?

author img

By

Published : May 31, 2022, 11:23 AM IST

अगर आप हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. दरअसल लखनऊ में एक महिला के साथ हेलिकॉप्टर से केदरानाथ यात्रा करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.पीड़िता ने गाजीपुर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने का सपना देखना पड़ा महंगा

लखनऊ: राजधानी में केदारनाथ यात्रा हेलिकॉप्टर से करने का सपना देखना एक परिवार को महंगा पड़ गया है. हेलीकॉप्टर के लिए 6 लोगों का ऑनलाइन टिकट बुक किया गया था, लेकिन जब टिकट लेकर परिवार उत्तराखंड पहुँचा तो टिकट फर्जी निकला. परिवार ने गाजीपुर थाने में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है.

49 हजार देकर ऑनलाइन बुक कराया हेलीकॉप्टर के 7 टिकट
गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि , इंदिरानगर की रहने वाली कल्पना पांडेय ने थाने में तहरीर दी थी कि, पीड़िता हेलिकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहती थी. इंटरनेट पर कल्पना को 'चारधाम यात्रा टूर पैकज' नाम की एक वेबसाइट दिखी. पीड़िता कल्पना ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल किया तो उन्हें व्हाट्सअप पर हेलिकॉप्टर यात्रा के प्राइस भेजे गए. वहीं, कल्पना से उसके साथ सभी यात्रा करने वाले सदस्यों के आधारकार्ड भी मांगे गए. पीड़िता ने जब यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की सीट बुक करने पर सहमति जताई तो उसे 'Pawan Hans' के एकाउंट में 49 हजार 2 रुपये डिपॉजिट करने के लिए कहा गया. पैसे डिपॉजिट होने पर कल्पना को 7 टिकट भेज दिए गए.
इसे भी पढ़े-12 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, अब तक 112 यात्रियों की मौत

टिकट निकला फर्जी
पीड़िता कल्पना के मुताबिक, टिकट मिलने के बाद वह अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ केदारनाथ जाने के लिए जब 13 मई को उत्तराखंड के फाटा हेलीपैड पहुंचीं, तो वहां तैनात कर्मचारी ने बताया कि उनका टिकट फर्जी है और वह हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं कर सकेंगी.

हेलीकॉप्टर का फर्जी टिकट लेकर पैदल ही की चारधाम यात्रा

पीड़िता कल्पना ने बताया कि उनके साथ केदारनाथ की यात्रा करने वालों में एक बुजुर्ग महिला भी थी. यही सोच कर कल्पना ने हेलीकॉप्टर का टिकट बुक कराया था ,जिसके लिए बाकायदा उसने 49 हजार रुपये भी खर्च किये थे. उत्तराखंड पहुंचने पर उसे टिकट फर्जी होने की जानकारी मिली. जिसके चलते कल्पना और उसके परिवार के सभी सदस्यों को पैदल ही चार धाम की यात्रा करनी पड़ी. पीड़िता ने गाजीपुर थाने में 'Pawan Hans' के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.

फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?

उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी ने खासतौर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए केवल गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकृत वेबसाइट को अधिकृत किया है. अगर आप केदारनाथ धाम उत्तराखंड सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम मूल्य पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आप गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट आपको टिकट उपलब्ध करवाती है तो यह अधिकृत नहीं है. इसलिए आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. उत्तराखंड सरकार ने केवल GMVN को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया है.

हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए क्या करें?

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने हेली सेवाओं के लिए 3 रूट निर्धारित किए हैं.

1.गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम

2.फाटा से केदारनाथ धाम

3.सिरसी से केदारनाथ धाम

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के किराए की बात की जाए तो अन्य निजी कंपनियों की तुलना में उत्तराखंड सरकार द्वारा बेहद कम किराए पर हेली सेवाएं दी जा रही है. जिसके लिए आपको उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकृत हेली सेवा से ही टिकट बुक करवाना होगा. किराए की अगर बात करें तो

जानिए कितना है किराया?

1.गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम- 3875x2 (जाना-आना), कुल- 7750₹/व्यक्ति

2.फाटा से केदारनाथ धाम- 2360x2 (जाना-आना), कुल- 4720₹/व्यक्ति

3.सिरसी से केदारनाथ धाम 2340x2 (जाना-आना), कुल- 4680₹/व्यक्ति

इतने किराए के साथ-साथ प्रति यात्री अपने साथ 2 से 3 किलो तक का लगेज ले जा सकता है जिसकी जानकारी टिकट टिकट पर भी लिखी रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में केदारनाथ यात्रा हेलिकॉप्टर से करने का सपना देखना एक परिवार को महंगा पड़ गया है. हेलीकॉप्टर के लिए 6 लोगों का ऑनलाइन टिकट बुक किया गया था, लेकिन जब टिकट लेकर परिवार उत्तराखंड पहुँचा तो टिकट फर्जी निकला. परिवार ने गाजीपुर थाने में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है.

49 हजार देकर ऑनलाइन बुक कराया हेलीकॉप्टर के 7 टिकट
गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि , इंदिरानगर की रहने वाली कल्पना पांडेय ने थाने में तहरीर दी थी कि, पीड़िता हेलिकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहती थी. इंटरनेट पर कल्पना को 'चारधाम यात्रा टूर पैकज' नाम की एक वेबसाइट दिखी. पीड़िता कल्पना ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल किया तो उन्हें व्हाट्सअप पर हेलिकॉप्टर यात्रा के प्राइस भेजे गए. वहीं, कल्पना से उसके साथ सभी यात्रा करने वाले सदस्यों के आधारकार्ड भी मांगे गए. पीड़िता ने जब यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की सीट बुक करने पर सहमति जताई तो उसे 'Pawan Hans' के एकाउंट में 49 हजार 2 रुपये डिपॉजिट करने के लिए कहा गया. पैसे डिपॉजिट होने पर कल्पना को 7 टिकट भेज दिए गए.
इसे भी पढ़े-12 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, अब तक 112 यात्रियों की मौत

टिकट निकला फर्जी
पीड़िता कल्पना के मुताबिक, टिकट मिलने के बाद वह अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ केदारनाथ जाने के लिए जब 13 मई को उत्तराखंड के फाटा हेलीपैड पहुंचीं, तो वहां तैनात कर्मचारी ने बताया कि उनका टिकट फर्जी है और वह हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं कर सकेंगी.

हेलीकॉप्टर का फर्जी टिकट लेकर पैदल ही की चारधाम यात्रा

पीड़िता कल्पना ने बताया कि उनके साथ केदारनाथ की यात्रा करने वालों में एक बुजुर्ग महिला भी थी. यही सोच कर कल्पना ने हेलीकॉप्टर का टिकट बुक कराया था ,जिसके लिए बाकायदा उसने 49 हजार रुपये भी खर्च किये थे. उत्तराखंड पहुंचने पर उसे टिकट फर्जी होने की जानकारी मिली. जिसके चलते कल्पना और उसके परिवार के सभी सदस्यों को पैदल ही चार धाम की यात्रा करनी पड़ी. पीड़िता ने गाजीपुर थाने में 'Pawan Hans' के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.

फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?

उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी ने खासतौर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए केवल गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकृत वेबसाइट को अधिकृत किया है. अगर आप केदारनाथ धाम उत्तराखंड सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम मूल्य पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आप गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट आपको टिकट उपलब्ध करवाती है तो यह अधिकृत नहीं है. इसलिए आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. उत्तराखंड सरकार ने केवल GMVN को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया है.

हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए क्या करें?

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने हेली सेवाओं के लिए 3 रूट निर्धारित किए हैं.

1.गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम

2.फाटा से केदारनाथ धाम

3.सिरसी से केदारनाथ धाम

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के किराए की बात की जाए तो अन्य निजी कंपनियों की तुलना में उत्तराखंड सरकार द्वारा बेहद कम किराए पर हेली सेवाएं दी जा रही है. जिसके लिए आपको उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकृत हेली सेवा से ही टिकट बुक करवाना होगा. किराए की अगर बात करें तो

जानिए कितना है किराया?

1.गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम- 3875x2 (जाना-आना), कुल- 7750₹/व्यक्ति

2.फाटा से केदारनाथ धाम- 2360x2 (जाना-आना), कुल- 4720₹/व्यक्ति

3.सिरसी से केदारनाथ धाम 2340x2 (जाना-आना), कुल- 4680₹/व्यक्ति

इतने किराए के साथ-साथ प्रति यात्री अपने साथ 2 से 3 किलो तक का लगेज ले जा सकता है जिसकी जानकारी टिकट टिकट पर भी लिखी रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.