ETV Bharat / city

लखनऊ: ISI खुफिया जानकारी जुटाने में लेता था व्हाट्सएप का सहारा, राशिद से पूछताछ में हुआ खुलासा - जिंदगी न मिलेगी दोबारा व्हाट्सएप ग्रुप

बीते दिनों वाराणसी से गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट राशिद अहमद से पूछताछ में कई बडे़ खुलासे हुए हैं. एटीएस टीम द्वारा पूछताछ में राशिद ने बताया है कि उसने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन आईएसआई को भारतीय नंबर उपलब्ध कराया था, जिससे दो व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किए जा रहे थे.

etv bharat
ISI एजेंट राशिद अहमद.
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:46 PM IST

लखनऊ: वाराणसी से गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट राशिद से पूछताछ में एटीएस को अहम जानकारी मिली है. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि राशिद द्वारा पाकिस्तान आतंकवादी संगठन आईएसआई को उपलब्ध कराए गए भारतीय नंबर से दो व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किए जा रहे थे, जिसमें से एक नंबर पर संचालित व्हाट्सएप और व्हाट्सएप ग्रुप को एटीएस ने रिकवर कर लिया है.

ISI एजेंट राशिद ने एटीएस की पूछताछ में किए बड़े खुलासे.

इस नंबर पर 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप संचालित था. खास बात यह है कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में भारत के 49 लोग जुड़े हुए थे, जिनमें आईएसआई के एजेंट राशिद सहित उसका मौसेरा भाई शावेज भी जुड़ा था. वहीं दूसरे नंबर से संचालित व्हाट्सएप और व्हाट्सएप ग्रुप को रिकवर करने में एसटीएफ को अब तक कामयाबी नहीं मिली है.

पूछताछ में हुआ खुलासा
राशिद अहमद से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे हुए आईएसआई हिंदुस्तान के लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने के प्रयास में रहते हैं. इसके लिए राशिद अहमद ने अपने पड़ोस के रहने वाले दो लड़कों की आईडी पर सिम खरीदे थे, जिन पर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने व्हाट्सएप नंबर एक्टिवेट किया.

उस पर खूबसूरत महिलाओं की फोटो लगाकर हिंदुस्तान के कई लोगों के संपर्क में थे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले इस आतंकवादी संगठन ने किसी को हनी ट्रैप में फंसाने में कामयाबी पाई है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- देश-विदेश में नाम रोशन करने वाले यूपी के 15 खिलाड़ी सम्मानित

एजेंट राशिद ने पूछताछ में बताया कि उसे ISI ने भारतीय नंबर उपलब्ध कराने के लिए कहा था. उसे पाकिस्तान से निर्देश मिले थे कि वह राजस्थान में एक दुकान खरीदें और यह दुकान उस रूट पर हो, जहां से मिलिट्री के ट्रकों का आवागमन रहता है, जिससे कि मिलिट्री के आवागमन की सूचना राशिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन ISI को उपलब्ध करा सके. राशिद की बृहस्पतिवार को रिमांड खत्म हो गई है और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ: वाराणसी से गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट राशिद से पूछताछ में एटीएस को अहम जानकारी मिली है. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि राशिद द्वारा पाकिस्तान आतंकवादी संगठन आईएसआई को उपलब्ध कराए गए भारतीय नंबर से दो व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किए जा रहे थे, जिसमें से एक नंबर पर संचालित व्हाट्सएप और व्हाट्सएप ग्रुप को एटीएस ने रिकवर कर लिया है.

ISI एजेंट राशिद ने एटीएस की पूछताछ में किए बड़े खुलासे.

इस नंबर पर 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप संचालित था. खास बात यह है कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में भारत के 49 लोग जुड़े हुए थे, जिनमें आईएसआई के एजेंट राशिद सहित उसका मौसेरा भाई शावेज भी जुड़ा था. वहीं दूसरे नंबर से संचालित व्हाट्सएप और व्हाट्सएप ग्रुप को रिकवर करने में एसटीएफ को अब तक कामयाबी नहीं मिली है.

पूछताछ में हुआ खुलासा
राशिद अहमद से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे हुए आईएसआई हिंदुस्तान के लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने के प्रयास में रहते हैं. इसके लिए राशिद अहमद ने अपने पड़ोस के रहने वाले दो लड़कों की आईडी पर सिम खरीदे थे, जिन पर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने व्हाट्सएप नंबर एक्टिवेट किया.

उस पर खूबसूरत महिलाओं की फोटो लगाकर हिंदुस्तान के कई लोगों के संपर्क में थे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले इस आतंकवादी संगठन ने किसी को हनी ट्रैप में फंसाने में कामयाबी पाई है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- देश-विदेश में नाम रोशन करने वाले यूपी के 15 खिलाड़ी सम्मानित

एजेंट राशिद ने पूछताछ में बताया कि उसे ISI ने भारतीय नंबर उपलब्ध कराने के लिए कहा था. उसे पाकिस्तान से निर्देश मिले थे कि वह राजस्थान में एक दुकान खरीदें और यह दुकान उस रूट पर हो, जहां से मिलिट्री के ट्रकों का आवागमन रहता है, जिससे कि मिलिट्री के आवागमन की सूचना राशिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन ISI को उपलब्ध करा सके. राशिद की बृहस्पतिवार को रिमांड खत्म हो गई है और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

Intro:एंकर



लखनऊ। वाराणसी से गिरफ्तार किए गए आईएसआई के एजेंट राशिद से पूछताछ में एटीएस को अहम जानकारी मिली है। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि राशिद द्वारा पाकिस्तान आतंकवादी संगठन आईएसआई को उपलब्ध कराए गए भारतीय नंबर से दो व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किए जा रहे थे। जिसमें से एक नंबर पर संचालित व्हाट्सएप व व्हाट्सएप ग्रुप को एटीएस ने रिकवर कर लिया है। इस नंबर पर 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप संचालित था। खास बात यह है कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में भारत के 49 लोग जुड़े हुए थे। जिनमें आईएसआई के एजेंट राशिद सहित उसका मौसेरा भाई शावेज़ भी जुड़ा था। हालांकि दूसरे नंबर से संचालित व्हाट्सएप व व्हाट्सएप ग्रुप को रिकवर करने में एसटीएफ को कामयाबी नहीं मिली है।



Body:वियो


राशिद अहमद से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे हुए आईएसआई हिंदुस्तान के लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने के प्रयास में रहते हैं। इसके लिए राशिद अहमद ने अपने पड़ोस के रहने वाले दो लड़कों की आईडी पर सिम खरीदे थे जिन पर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने व्हाट्सएप नंबर एक्टिवेट किया और उस पर खूबसूरत महिलाओं की फोटो लगाकर हिंदुस्तान के कई लोगों के संपर्क में थे। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले इस आतंकवादी संगठन ने किसी को हनी ट्रैप में फंसाने में कामयाबी पाई है कि नहीं।



Conclusion:
मिली जानकारी के अनुसार राशिद अहमद से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे राशिद के अकाउंट में जहां एक ओर राशिद से भारतीय नंबर उपलब्ध कराने के लिए कहा था तो वहीं दूसरी ओर राशिद को पाकिस्तान से निर्देश मिले थे कि वह राजस्थान में एक दुकान खरीदें और यह दुकान उस रूट पर हो जहां पर मिलिट्री के ट्रकों का आवागमन रहता है जिससे कि मिलिट्री के आवागमन की सूचना राशिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएसआई को जानकारी उपलब्ध करा सकें। राशिद की बृहस्पतिवार को रिमांड खत्म हो गई है पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

(संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.