ETV Bharat / city

लखनऊ से नेपाल का हवाई टूर पैकेज लांच करेगा आईआरसीटीसी, कम शुल्क में होंगी अंतरराष्ट्रीय सैर - low cost tour

आईआरसीटीसी ने अपना टूर पैकेज लांच कर दिया है. इस पैकेज की यात्रा लखनऊ से सीधी विमान सेवा से होगी. लखनऊ से नेपाल की यात्रा का पैकेज छह दिन व पांच रात्रि का होगा.

etv bharat
आईआरसीटीसी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:42 PM IST

लखनऊ : विदेश यात्रा अब और भी आसान हो गई है. कोविड महामारी के बाद आईआरसीटीसी का पहला अंतरराष्ट्रीय पैकेज लांच होने जा रहा है. आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय नेपाल का छह दिन व पांच रात का विदेश यात्रा टूर पैकेज तैयार कर रहा है. यह टूर पैकेज 19 जून से 24 जून के बीच का होगा. इसमें यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू और लखनऊ वापसी यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के तहत काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन भी कराये जाएंगे. हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने व आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से होगी.

यह भी पढ़े-मैं यूपी की CM या देश की PM बन सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति नहीं: मायावती

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,000 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38,850 रुपये है. अगर एक व्यक्ति अकेला होटल के रूम में ठहरेगा तो उसके लिए पैकेज मूल्य 48,500 रुपये होगा. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है.

ऐसे करें संपर्क : तपती गर्मी से राहत के लिये कश्मीर की वादियों, लेह-लद्दाख, शिमला-मनाली एवं धर्मशला-डलहौजी की सैर के लिए भी मई और जून में पैकेज उपलब्ध हैं. इच्छुक व्यक्ति गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती हैे. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने अपना हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया है ( नेपाल : 8287930922). यात्री इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी बुकिंग कर सकते है. (कश्मीर एवं लेह-लद्दाखः- 8287930911 शिमला-मनाली एवं धर्मशला-डलहौजी : 8287930912 ). आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी.

लखनऊ : विदेश यात्रा अब और भी आसान हो गई है. कोविड महामारी के बाद आईआरसीटीसी का पहला अंतरराष्ट्रीय पैकेज लांच होने जा रहा है. आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय नेपाल का छह दिन व पांच रात का विदेश यात्रा टूर पैकेज तैयार कर रहा है. यह टूर पैकेज 19 जून से 24 जून के बीच का होगा. इसमें यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू और लखनऊ वापसी यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के तहत काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन भी कराये जाएंगे. हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने व आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से होगी.

यह भी पढ़े-मैं यूपी की CM या देश की PM बन सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति नहीं: मायावती

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,000 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38,850 रुपये है. अगर एक व्यक्ति अकेला होटल के रूम में ठहरेगा तो उसके लिए पैकेज मूल्य 48,500 रुपये होगा. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है.

ऐसे करें संपर्क : तपती गर्मी से राहत के लिये कश्मीर की वादियों, लेह-लद्दाख, शिमला-मनाली एवं धर्मशला-डलहौजी की सैर के लिए भी मई और जून में पैकेज उपलब्ध हैं. इच्छुक व्यक्ति गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती हैे. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने अपना हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया है ( नेपाल : 8287930922). यात्री इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी बुकिंग कर सकते है. (कश्मीर एवं लेह-लद्दाखः- 8287930911 शिमला-मनाली एवं धर्मशला-डलहौजी : 8287930912 ). आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.