पढ़ें भारत की टॉप 10 ख़बरें-
तीन बच्चों, पत्नी और मां समेत पांच लोगों की हत्या, बांदा में रहने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के रानीपोखरी के नागाघेर गांव में भयानक हत्याकांड हुआ है. यहां एक शख्स ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी है. इस वहशी शख्स ने अपने तीन बच्चों, पत्नी और मां की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये शख्स यूपी के बांदा का रहने वाला है.
मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा BJP नेता के घर पर मिला, दो गिरफ्तार
मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से 24 अगस्त को चोरी हुआ बच्चा सुरक्षित जीआरपी एसओजी ने बरामद (Mathura Junction Stolen child recovered) कर लिया है. बच्चे को फिरोजाबाद से बीजेपी नेता के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आज आएंगे लखनऊ, सीएम योगी के सामने ग्रहण करेंगे कार्यभार
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आज राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत व अभिनंदन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया है.
आज औरैया दौरे पर रहेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बिधूना पहुंचेंगे. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव बिधूना में हुई व्यापारी नितिन गुप्ता की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर जा सकते हैं. रविवार देर रात समाजवादी पार्टी के निजी सचिव गंगाराम ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार सुबह 11:30 बजे बिधूना आ रहे हैं.
लोगों के लिए दहशत बना तेंदुआ पिंजरे में कैद, कई दिनों से चल रही थी पकड़ने की मुहिम
कई दिनों से लोगों के लिए खौफ की वजह बने तेंदुए को अयोध्या में मीरन घाट चौकी के पीछे लगाए गए पिंजरे में कैद कर लिया गया. तेंदुआ बकरी का शिकार करने आया था और वह पिंजरे में कौद हो गया.
सरकारी विभागों की गोपनीय जानकारी लेकर साइबर क्रिमनल कर रहे हैं ठगी
लखनऊ: छोटे से आशियाने की आशा रखने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की गोपनीय जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच रही है. इसी जानकारी के आधार पर साइबर क्रिमनल्स गरीबों की जमा पूंजी उड़ा ले रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट और पुलिस परेशान इस बात को लेकर चिंतित है कि आखिरकार विभागीय डेटा क्रिमनल्स तक कैसे पहुंच रहा है.
वाराणसी के बाढ़ राहत शिविर में महिला की करंट लगने से मौत, बच्चे हो गए अनाथ
वाराणसी: लंका थाना की गंगाबाग कॉलोनी में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ लंका थाने के पीछे स्थित बाढ़ राहत शिविर में रहने आई थी. रविवार को पंखे को अपनी ओर घुमाते समय उसमें उतरे करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पहले पिता और अब मां की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. बच्चों की नानी और मामा के साथ ही मोहल्ले के लोग बच्चों को संभाले हुए थे.
कर्नाटक में 8वीं कक्षा की पाठ्य पुस्तक में सावरकर को शामिल करने पर सोशल मीडिया में बवाल
कर्नाटक में 8वीं कक्षा की एक किताब में सावरकर को शामिल किया गया है. इस पाठ में सावरकर के बारे में उस समय का जिक्र है जब वह अंडमान निकोबार द्वीप की जेल में कैद थे तब वह बुलबुल के पंख पर बैठकर देश का भ्रमण करने जाते थे. ये नया अध्याय केटी गट्टी के एक यात्रा वृत्तांत से लिया गया है.
नासा का मून रॉकेट रवाना होने को तैयार, आज भरेगा अंतरिक्ष के लिए उड़ान
केप कैनेवरल: प्रक्षेपण स्थल पर आकाशीय बिजली की घटना के बावजूद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का 'मून रॉकेट' (Moon Rocket) सोमवार को अपने सफर पर रवाना होने की राह पर है. तीन सौ 22 फुट का ये अतंरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली रॉकेट, नासा द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. यह नासा के 'अपोलो' अभियान के करीब आधी सदी बाद चंद्रमा की कक्षा में एक खाली 'क्रू कैप्सूल' को भेजने के लिए तैयार है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम आज, सभी की रहेंगी नजरें
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) की सालाना आम बैठक (AGM) आज होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- हरतालिका तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि