ETV Bharat / city

पीएम मोदी आज देवघर और पटना जाएंगे, बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन करेंगे, पढ़ें बड़ी ख़बरें - uttar pradesh news today

पीएम मोदी आज देवघर और पटना जाएंगे, बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे...फ्रांस में संकट में सरकार, प्रधानमंत्री के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव...सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात...जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग...महाराष्ट्र में पुणे के नाना पेठ में दो मंजिला मकान की दीवार गिरी, 2 घायल...पढ़ें बड़ी ख़बरें-

etv bharat
bharat top stories 12 july 2022
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 6:59 AM IST

RBI का बड़ा कदम : अब रुपये में होगा अंतरराष्ट्रीय आयात-निर्यात का भुगतान, बैंकों को दिए निर्देश
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने रुपये में वैश्विक कारोबारी समुदाय की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए बैंकों को भारतीय मुद्रा में आयात एवं निर्यात के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने का सोमवार को निर्देश दिया. रिजर्व बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि बैंकों को यह व्यवस्था लागू करने के पहले उसके विदेशी मुद्रा विभाग से पूर्व-अनुमति लेना जरूरी होगा.

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री के हाथों करीब 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात गोरखपुरवासियों को दी जाएगी.

झांसी: इंटर की छात्रा का ब्लेड से रेता गला, 31 टांके लगे, आरोपी दोस्ती का बना रहा था दबाव
झांसी: एक युवक ने इंटरमीडिएट की छात्रा को सोमवार को मिशन चौराहे पर ब्लेड से हमला कर दिया. घायल छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने 31 टांके लगाए हैं. वहीं, छात्रा के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

JEE Mains Result 2022: मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप, देश में 13वां स्थान
मेरठ: जिले के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं.

वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार
गोंडा : जिले में एक युवती ने यूपी पुलिस के दारोगा पर धर्म छिपाकर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अब पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर वसी खान ने अपना धर्म छिपाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर वसी खान ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया था.

अफसरों की लापरवाही, 46 हजार से अधिक मृतक किसानों के खाते में भेज दी गई निधि, अब होगा ये काम
लखनऊ : अफसरों की लापरवाही और संवेदनहीनता के चलते कई जिलों में मृतक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि भेजे जाने का बड़ा मामला शासन के संज्ञान में आया है. उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों में करीब 46 हजार से अधिक मृतक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि भेज दी गई है. विभाग की तरफ से जब सोशल ऑडिट कराई गई और इसके बाद सत्यापन कराया गया तो यह बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. अब योगी सरकार की तरफ से जांच कराने और रिकवरी कराने के आदेश दिए गए हैं.

राष्ट्रपति कोविंद ने पांच साल में कीं 33 देशों की यात्राएं, जानिए कितनी बार यूपी गए
नई दिल्ली: निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने कार्यकाल के पांच वर्षों के दौरान 33 देशों का दौरा किया. मई में जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स का दौरा उनका राष्ट्रपति के रूप में आखिरी विदेश दौरा रहा. राष्ट्रपति कोविंद 24 जुलाई को देश के प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. उन्होंने पिछले पांच वर्षों के दौरान पूरे भारत में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का भी दौरा किया.

अमरनाथ हादसा : आंध्र प्रदेश के 35 तीर्थयात्री बचाए गए, एक का शव बरामद
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): अमरनाथ बादल फटने की त्रासदी के तीन दिन बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दो को छोड़कर सभी लापता तीर्थयात्रियों को बचाने का दावा किया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'आंध्र प्रदेश की दो महिलाएं अमरनाथ बादल फटने की त्रासदी में लापता थीं, लेकिन दुर्भाग्य से आज हमने राजामहेंद्रवरम (Rajamahendravaram) की गुनिसेटी सुधा का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया है.'

एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं हुआ तो किसान फिर से करेंगे आंदोलनः राकेश टिकैत
मथुराः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को नौहझील क्षेत्र के गांव मिठोली पहुंचे. यहां मृतक किसान को श्रद्धांजलि दी और मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर निशाना साधा. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं किया गया तो किसान फिर से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी रणनीति तैयार हो रही है.

विवादित ढांचा विध्वंस मामलाः सत्र अदालत के फैसले के खिलाफ सुनवाई 18 को
लखनऊः अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस (बाबरी मस्जिद) मामले में सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी. याचिका में सभी 32 अभियुक्तों को दोषी करार दिये जाने की भी मांग की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

RBI का बड़ा कदम : अब रुपये में होगा अंतरराष्ट्रीय आयात-निर्यात का भुगतान, बैंकों को दिए निर्देश
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने रुपये में वैश्विक कारोबारी समुदाय की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए बैंकों को भारतीय मुद्रा में आयात एवं निर्यात के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने का सोमवार को निर्देश दिया. रिजर्व बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि बैंकों को यह व्यवस्था लागू करने के पहले उसके विदेशी मुद्रा विभाग से पूर्व-अनुमति लेना जरूरी होगा.

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री के हाथों करीब 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात गोरखपुरवासियों को दी जाएगी.

झांसी: इंटर की छात्रा का ब्लेड से रेता गला, 31 टांके लगे, आरोपी दोस्ती का बना रहा था दबाव
झांसी: एक युवक ने इंटरमीडिएट की छात्रा को सोमवार को मिशन चौराहे पर ब्लेड से हमला कर दिया. घायल छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने 31 टांके लगाए हैं. वहीं, छात्रा के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

JEE Mains Result 2022: मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप, देश में 13वां स्थान
मेरठ: जिले के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं.

वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार
गोंडा : जिले में एक युवती ने यूपी पुलिस के दारोगा पर धर्म छिपाकर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अब पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर वसी खान ने अपना धर्म छिपाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर वसी खान ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया था.

अफसरों की लापरवाही, 46 हजार से अधिक मृतक किसानों के खाते में भेज दी गई निधि, अब होगा ये काम
लखनऊ : अफसरों की लापरवाही और संवेदनहीनता के चलते कई जिलों में मृतक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि भेजे जाने का बड़ा मामला शासन के संज्ञान में आया है. उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों में करीब 46 हजार से अधिक मृतक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि भेज दी गई है. विभाग की तरफ से जब सोशल ऑडिट कराई गई और इसके बाद सत्यापन कराया गया तो यह बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. अब योगी सरकार की तरफ से जांच कराने और रिकवरी कराने के आदेश दिए गए हैं.

राष्ट्रपति कोविंद ने पांच साल में कीं 33 देशों की यात्राएं, जानिए कितनी बार यूपी गए
नई दिल्ली: निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने कार्यकाल के पांच वर्षों के दौरान 33 देशों का दौरा किया. मई में जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स का दौरा उनका राष्ट्रपति के रूप में आखिरी विदेश दौरा रहा. राष्ट्रपति कोविंद 24 जुलाई को देश के प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. उन्होंने पिछले पांच वर्षों के दौरान पूरे भारत में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का भी दौरा किया.

अमरनाथ हादसा : आंध्र प्रदेश के 35 तीर्थयात्री बचाए गए, एक का शव बरामद
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): अमरनाथ बादल फटने की त्रासदी के तीन दिन बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दो को छोड़कर सभी लापता तीर्थयात्रियों को बचाने का दावा किया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'आंध्र प्रदेश की दो महिलाएं अमरनाथ बादल फटने की त्रासदी में लापता थीं, लेकिन दुर्भाग्य से आज हमने राजामहेंद्रवरम (Rajamahendravaram) की गुनिसेटी सुधा का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया है.'

एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं हुआ तो किसान फिर से करेंगे आंदोलनः राकेश टिकैत
मथुराः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को नौहझील क्षेत्र के गांव मिठोली पहुंचे. यहां मृतक किसान को श्रद्धांजलि दी और मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर निशाना साधा. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं किया गया तो किसान फिर से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी रणनीति तैयार हो रही है.

विवादित ढांचा विध्वंस मामलाः सत्र अदालत के फैसले के खिलाफ सुनवाई 18 को
लखनऊः अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस (बाबरी मस्जिद) मामले में सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी. याचिका में सभी 32 अभियुक्तों को दोषी करार दिये जाने की भी मांग की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.