लखनऊ:इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब शहरवासी होली, नवरोज और हजरत अली का जनमदिन एक ही दिन मनाएंगे. इस खास मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मुसलमानों और हिंदुओं के त्योहार एक साथ हैं, इसलिए सभी को यह त्योहार अमन और शांति के साथ मिलकर मनाना चाहिए.
वहीं उन्होंने त्योहारों पर विशेष सुरक्षा की मांग की है. मौलाना ने कहा कि 12 रजब से महफिलों का सिलसिला शुरू हो जाएगा और इसी दिन होलिका दहन भी है. उनका कहना है कि सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे रंग में भंग न होने पाए. वहीं हिंदू शिया एकता संघ के अध्यक्ष अबुल हसन हुसैनी ने भी इन तीनों त्योहार की मुबारकबाद पेश की. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को एक ही दिन हिंदू और मुसलमानों का त्योहार एक साथ होगा जो बड़ी ही खुशी की बात है.
ऐसे में पूरी दुनिया में भाईचारे का बेहतरीन पैगाम भी आम होगा, जिस पर जिला प्रशासन को पुख्ता इंतजाम का बंदोबस्त करना चाहिए. तकरीबन 30 सालों के बाद 21 मार्च वाले दिन ही तीन बड़े त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं. इस पर उलमा और सामाजिक लोगों ने इन तीनों त्योहार की अवाम को मुबारकबाद पेश करते हुए जिला प्रशासन से हिफाजत के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है.