ETV Bharat / city

लखनऊ: 30 साल बाद 21 मार्च को होली और नवरोज एक साथ

पहली बार होली का पर्व, नवरोज और हजरत अली का जनमदिन एक ही दिन मनाया जाएगा. इस खास मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने अमन और शांति के साथ त्योहार मनाने की दुआ की है. मुल्क की अवाम को मुबारकबाद पेश करते हुए मौलाना ने जिला प्रशासन से हिफाजत की अपील भी की है.

होली का पर्व, नवरोज और हजरत अली का जनमदिन एक ही दिन
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 4:23 PM IST

लखनऊ:इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब शहरवासी होली, नवरोज और हजरत अली का जनमदिन एक ही दिन मनाएंगे. इस खास मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मुसलमानों और हिंदुओं के त्योहार एक साथ हैं, इसलिए सभी को यह त्योहार अमन और शांति के साथ मिलकर मनाना चाहिए.

वहीं उन्होंने त्योहारों पर विशेष सुरक्षा की मांग की है. मौलाना ने कहा कि 12 रजब से महफिलों का सिलसिला शुरू हो जाएगा और इसी दिन होलिका दहन भी है. उनका कहना है कि सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे रंग में भंग न होने पाए. वहीं हिंदू शिया एकता संघ के अध्यक्ष अबुल हसन हुसैनी ने भी इन तीनों त्योहार की मुबारकबाद पेश की. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को एक ही दिन हिंदू और मुसलमानों का त्योहार एक साथ होगा जो बड़ी ही खुशी की बात है.

होली, नवरोज और हजरत अली का जनमदिन एक ही दिन.

ऐसे में पूरी दुनिया में भाईचारे का बेहतरीन पैगाम भी आम होगा, जिस पर जिला प्रशासन को पुख्ता इंतजाम का बंदोबस्त करना चाहिए. तकरीबन 30 सालों के बाद 21 मार्च वाले दिन ही तीन बड़े त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं. इस पर उलमा और सामाजिक लोगों ने इन तीनों त्योहार की अवाम को मुबारकबाद पेश करते हुए जिला प्रशासन से हिफाजत के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है.

लखनऊ:इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब शहरवासी होली, नवरोज और हजरत अली का जनमदिन एक ही दिन मनाएंगे. इस खास मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मुसलमानों और हिंदुओं के त्योहार एक साथ हैं, इसलिए सभी को यह त्योहार अमन और शांति के साथ मिलकर मनाना चाहिए.

वहीं उन्होंने त्योहारों पर विशेष सुरक्षा की मांग की है. मौलाना ने कहा कि 12 रजब से महफिलों का सिलसिला शुरू हो जाएगा और इसी दिन होलिका दहन भी है. उनका कहना है कि सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे रंग में भंग न होने पाए. वहीं हिंदू शिया एकता संघ के अध्यक्ष अबुल हसन हुसैनी ने भी इन तीनों त्योहार की मुबारकबाद पेश की. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को एक ही दिन हिंदू और मुसलमानों का त्योहार एक साथ होगा जो बड़ी ही खुशी की बात है.

होली, नवरोज और हजरत अली का जनमदिन एक ही दिन.

ऐसे में पूरी दुनिया में भाईचारे का बेहतरीन पैगाम भी आम होगा, जिस पर जिला प्रशासन को पुख्ता इंतजाम का बंदोबस्त करना चाहिए. तकरीबन 30 सालों के बाद 21 मार्च वाले दिन ही तीन बड़े त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं. इस पर उलमा और सामाजिक लोगों ने इन तीनों त्योहार की अवाम को मुबारकबाद पेश करते हुए जिला प्रशासन से हिफाजत के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है.

ftp path:- up_lko_arslan_20march_holi

स्लग:- 21 मार्च को होली के साथ नवरोज़ का पड़ेगा त्योहार, उलमा ने करी अपील

रिपोर्टर:- अर्सलान समदी
दिनांक:-20/3/19
लोकेशन:- लखनऊ

एंकर:-  21 मार्च के दिन देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार धूमधाम से बनाया जाएगा तो दूसरी तरफ मुसलमानों का शिया समुदाय नौरोज़ का त्यौहार मनाएगा इसी के साथ मुसलमानों के चौथे खलीफा और शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली का जन्मदिन भी मनाया जाएगा जिसको लेकर उलमा भी संजीदा नज़र आ रहे है।

विओ:- लखनऊ के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब शहर वासी होली नौरोज़ और हजरत अली का जनमदिन 13 रजब एक ही दिन मनाएंगे इस खास मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मुसलमानों के और हिंदू भाइयों के त्यौहार एक साथ हैं इसलिए सभी को यह त्यौहार अमन और शांति के साथ मिलकर मनाना चाहिए वहीं उन्होंने त्योहारों पर विशेष सुरक्षा की मांग की है, मौलाना ने कहा कि 12 रजब से महफिलों का सिलसिला शुरू हो जाएगा इसी दिन होली जलाई जाएगी इसलिए सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे कोई शरारती तत्व रंग में भंग ना करने पाय तो वही हिंदू शिया एकता संघ के अध्यक्ष अबुल हसन हुसैनी ने भी इन तीनों त्यौहार की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा के 21 मार्च को एक ही दिन हिंदू और मुसलमानों का त्यौहार एक साथ होगा जो बड़ी ही खुशी की बात है ऐसे में पूरी दुनिया में भाईचारे का बेहतरीन पैगाम भी आम होगा जिस पर जिला प्रशासन को पुख्ता इंतजाम का बंदोबस्त करना चाहिए ताकि किसी भी तरीके की किसी भी धर्म के लोगों को दुशवारी का सामना ना करना पड़े।

बाइट:- मौलाना सैफ अब्बास,शिया धर्मगुरु

बाइट:- अबुल हसन हुसैनी,अध्यक्ष् हिन्दू शिया एकता संघ

विओ:- जानकारो की माने तो तकरीबन 30 सालों के बाद 21 मार्च वाले दिन ही तीन बड़े त्यौहार एक साथ पड़ रहे हैं जिस पर उलमा और सामाजिक लोगों ने इन तीनों त्यौहार की मुल्क की अवाम को मुबारकबाद पेश करते हुए जिला प्रशासन से हिफाजत के पुख्ता इंतजाम करने की अपील करी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.