लखनऊ : राजधानी के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही हंगामा बरपा हुआ है. शुक्रवार को मॉल के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. बावजूद इसके कुछ हिंदू संगठन के नेता अचानक मॉल में जाने व सुंदरकांड पाठ करने की जिद करते हुए घुसने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार को मॉल में सुंदरकांड पढ़ने का ऐलान किया था, लेकिन मॉल प्रबंधन ने उन्हें मना लिया और पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया. ठीक थोड़ी देर बाद किरन तिवारी ने शाम 6 बजे मॉल में पूजा अर्चना करने का ऐलान कर दिया. जिसको देखते हुए पुलिस ने किरन को भी नजरबंद करते हुए मॉल में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी.
ये भी पढ़ें : लुलु मॉल में नमाज विवाद : हिन्दू नेता को मनाने पहुंचे मॉल जीएम, सुंदरकांड पाठ का फैसला टाला, DM ने लिया सुरक्षा का जायजा
शुक्रवार को शाम 6:20 पर हिन्दू महासभा के सरोजनाथ योगी अपने समर्थकों के साथ लुलु मॉल में सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एडीसीपी साउथ राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ पुलिस शांति व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के कुछ लोग लुलु मॉल में कानून के विपरीत कार्य करने का प्रयास कर रहे थे. जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप