लखनऊ: बंथरा इलाके में दारोगा का 15 हजार रुपये घूस मांगने का ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. ये ऑडियो बंथरा थानाक्षेत्र के हरैनी चौकी प्रभारी का बताया जा रहा है. जिसमें वह एक व्यक्ति से मामला मैनेज कराने के लिए 15 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. ऑडियो सामने आने के बाद डीसीपी मध्य ख्याति गर्ग ने हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल को सौंप दी.
ऑडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति दूसरे से खर्चे की मांग करते हुए, कितने रुपए की व्यवस्था हो जाएगी कह रहा है. यह बात कहने वाला हरौनी चौकी इंचार्ज बताया जा रहा है. वह यह भी कह रहा है कि डरने की कोई बात नहीं, वह चमका नामक व्यक्ति का नाम लेते हुए कह रहा है कि बद्री ने उससे बताया होगा कि कितने रुपए की व्यवस्था करनी है.
इस पर दूसरी ओर से बोलने वाला व्यक्ति 4-5 हजार रुपये की व्यवस्था कराने की बात कहते हुए कह रहा है कि तीन लोग हैं. वह यह भी कह रहा है कि तीनों लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं. बाद में दूसरी तरफ से बोल रहा व्यक्ति चमका नामक व्यक्ति से पूछता है तो चमका बता रहा कि बद्री ने 50 हजार रुपये की व्यवस्था करने को कहा था.
इस पर चौकी इंचार्ज बोले 50 हजार हैं, बल्कि सही-सही बताओ कितनी व्यवस्था कर सकते हो. इसके बाद ऑडियो में चौकी इंचार्ज तीनों लोगों से 5-5 हजार रुपये के हिसाब से कुल 15 हजार रुपये की व्यवस्था करने को कह रहे हैं.
वह साथ-साथ यह भी कह रहे हैं कि जल्दी व्यवस्था करा दो तो हम मैनेज करा देंगे. नहीं तो इस्पेक्टर मुकदमा लिख देगा. तब हम खुद ही सब को पकड़ कर पीटेंगे. इस पर दूसरी तरफ से बोलने वाला व्यक्ति 10 हजार रुपये की व्यवस्था कराने को कहता है, लेकिन दरोगा जी इस पर तैयार नहीं हुए. बल्कि ये कहा कि 15 हजार रुपये की ही व्यवस्था करो, तभी मामला निपटा पाएंगे.
डीसीपी मध्य ख्याति गर्ग ने हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा को तत्काल सस्पेंड करते हुए मामले की जांच एडीसीपी मध्य को सौंपी है.