ETV Bharat / city

लखनऊ: बड़ी मात्रा में गैंबियर बरामद, कार्रवाई करने से पीछे हटे अधिकारी

लखनऊ में भारी मात्रा में गैंबियर के बोरे से भरा ट्रक पुलिस ने बरामद किया है. गैंबियर की बिक्री उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित है. इस हानिकारक प्रदार्थ को गुटखे में मिलाया जाता है.

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 3:25 PM IST

लखनऊ पुलिस ने बरामद किया गैंबियर

लखनऊ: राजधानी में बड़ी मात्रा में हानिकारक पदार्थ गैंबियर बरामद हुआ है. भूसा मंडी, एवररेडी चौराहे के पास एक ट्रक से यह बरामदगी हुई है. पकड़ा गया ट्रक एके केमिकल प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी का है. गैंबियर की कीमत 23 लाख रुपये बताई गई है.

गुटखे में मिलाया जाने वाला गैंबियर एक ट्रक में लदा हुआ था. पुलिस ने इस ट्रक को बरामद कर लिया है. बरामद ट्रक गैंबियर सुपारी व घरेली वस्तु के व्यापारी रमेश कुमार का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची एफएसडीए की टीम ने प्राप्त गैंबियर से जांच के लिए सैंपल जुटाया है, जबकि गैंबियर की पुष्टि हो जाने के बाद सामान को सीज करना चाहिए था. मौके पर पहुंची एफएसडीए की टीम ने ट्रक में गैंबियर होने की पुष्टि के बाद ट्रक को सीज करने की बात कही थी, लेकिन व्यापारियों के दबाब के बाद अधिकारी कार्रवाई से पीछे हट गए.

लखनऊ पुलिस ने बरामद किया गैंबियर.

गुटखा में मिलाया जाता है गैंबियर

पुलिस ने खानापूर्ति के तौर पर सिर्फ सैंपल इकट्ठा कर औपचारिकता पूरी की, जबकि घटना के दौरान ही ट्रक में गैंबियर होने की पुष्टि हो गई थी. गैंबियर की बिक्री उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित है. इस हानिकारक प्रदार्थ को गुटखा में मिलाया जाता है. यह पदार्थ स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है. गैंबियर का प्रयोग चमड़ा शोधन में भी किया जाता है.

लखनऊ: राजधानी में बड़ी मात्रा में हानिकारक पदार्थ गैंबियर बरामद हुआ है. भूसा मंडी, एवररेडी चौराहे के पास एक ट्रक से यह बरामदगी हुई है. पकड़ा गया ट्रक एके केमिकल प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी का है. गैंबियर की कीमत 23 लाख रुपये बताई गई है.

गुटखे में मिलाया जाने वाला गैंबियर एक ट्रक में लदा हुआ था. पुलिस ने इस ट्रक को बरामद कर लिया है. बरामद ट्रक गैंबियर सुपारी व घरेली वस्तु के व्यापारी रमेश कुमार का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची एफएसडीए की टीम ने प्राप्त गैंबियर से जांच के लिए सैंपल जुटाया है, जबकि गैंबियर की पुष्टि हो जाने के बाद सामान को सीज करना चाहिए था. मौके पर पहुंची एफएसडीए की टीम ने ट्रक में गैंबियर होने की पुष्टि के बाद ट्रक को सीज करने की बात कही थी, लेकिन व्यापारियों के दबाब के बाद अधिकारी कार्रवाई से पीछे हट गए.

लखनऊ पुलिस ने बरामद किया गैंबियर.

गुटखा में मिलाया जाता है गैंबियर

पुलिस ने खानापूर्ति के तौर पर सिर्फ सैंपल इकट्ठा कर औपचारिकता पूरी की, जबकि घटना के दौरान ही ट्रक में गैंबियर होने की पुष्टि हो गई थी. गैंबियर की बिक्री उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित है. इस हानिकारक प्रदार्थ को गुटखा में मिलाया जाता है. यह पदार्थ स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है. गैंबियर का प्रयोग चमड़ा शोधन में भी किया जाता है.

बड़ी मात्रा में मिला गैंबलर, कार्यवाही करने से पीछे हटे अधिकारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुटखे में मिलाए जाने वाला हानिकारक पदार्थ गैंबियर बड़ी संख्या में बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार लगभग 23 लाख रुपए का गैंबियर राजधानी के भूसा मंडी, एवररेडी चौराहे के पास एक ट्रक में बरामद हुआ। यह गैंबियर दिल्ली से लखनऊ लाया गया था। जिस ट्रक में गैॆब्यर बरामद हुआ है वह ट्रक एके केमिकल प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी का है। ट्रक मैं बरामद गैंबियर सुपारी व घरेली वस्तु के व्यापारी रमेश कुमार का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची एफएसडीए की टीम ने प्राप्त गैंबियर से जांच के लिए सैंपल जुटाया है। जबकि गैंबियर की पुष्टि हो जाने के बाद सामान को सीज करना चाहिए था। 

मौके पर पहुंची एफएसडीए की टीम ने ट्रक में गैंबियर होने की पुष्टि के बाद ट्रक को सीज करने की बात कही थी। लेकिन व्यापारियों की लंबी मशक्कत के बाद अधिकारी कार्यवाही से पीछे हट गए और खाना पूर्ति के तौर पर सिर्फ सैंपल इकट्ठा कर औपचारिकता पूरी की जबकि घटना के दौरान ही ट्रक में गंभीर होने की पुष्टि हो गई थी।


गुटके में मिलाया जाता है गैंबियर

गैंबियर की बिक्री उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित है इस हानिकारक प्रदार्थ को गुटके में मिलाया जाता है और यह पदार्थ स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है। गैंबियर का प्रयोग चमड़ा शोधन में भी किया जाता है।


संवाददाता 
प्रशांत मिश्रा 
9026392526

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.