ETV Bharat / city

पानी की टंकी पर चढा कांग्रेसी, प्रियंका गांधी के निजी सचिव और अजय लल्लू की गिरफ्तारी की उठाई मांग

प्रियंका गांधी के निजी सचिव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस नेता है और फिलहाल पार्टी से निष्कासित चल रहा है.

पानी की टंकी पर चढा कांग्रेसी
पानी की टंकी पर चढा कांग्रेसी
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 4:47 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी तीन दिन के लखनऊ दौरे पर थीं. प्रियंका गांधी लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. प्रियंका गांधी के तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश भर से तमाम पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. इससे तमाम पदाधिकारियों में मायूसी भी है. प्रियंका से मुलाकात में कांग्रेस से निष्कासित पूर्व पदाधिकारी कोणार्क दीक्षित का भी नाम था.

पानी की टंकी पर चढा कांग्रेसी

कोणार्क का कहना है कि बाकायदा उन्हें मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन प्रियंका से मुलाकात नहीं कराई गई. इससे नाराज कोणार्क दीक्षित रविवार को जियामऊ स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे और प्रियंका के निजी सलाहकार संदीप सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि जब तक अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. फिलहाल पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया है.

कोणार्क दीक्षित पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं. उनकी नाराजगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह से है. कुछ दिन पहले कोणार्क दीक्षित ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. उनका आरोप है कि लल्लू और संदीप सिंह के इशारे पर उन पर हमला कराया गया था और इसकी एफआईआर भी हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद लगातार प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे नाराज होकर रविवार को वह पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, जिसके तीन घंटे बाद उन्हें नीचे उतारा गया है. उनका आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से उन्हें कल से लगातार धमकी दी जा रही है.

प्रियंका गांधी शनिवार जब जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर महिला सुरक्षा को लेकर मौन व्रत भी किया था. उस समय कोणार्क दीक्षित भी गांधी प्रतिमा पर गए थे और मौन रखकर प्रियंका गांधी से कांग्रेस पार्टी के अंदर प्रताड़ित हो रही महिलाओं को भी न्याय देने की मांग की थी.

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी तीन दिन के लखनऊ दौरे पर थीं. प्रियंका गांधी लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. प्रियंका गांधी के तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश भर से तमाम पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. इससे तमाम पदाधिकारियों में मायूसी भी है. प्रियंका से मुलाकात में कांग्रेस से निष्कासित पूर्व पदाधिकारी कोणार्क दीक्षित का भी नाम था.

पानी की टंकी पर चढा कांग्रेसी

कोणार्क का कहना है कि बाकायदा उन्हें मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन प्रियंका से मुलाकात नहीं कराई गई. इससे नाराज कोणार्क दीक्षित रविवार को जियामऊ स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे और प्रियंका के निजी सलाहकार संदीप सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि जब तक अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. फिलहाल पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया है.

कोणार्क दीक्षित पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं. उनकी नाराजगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह से है. कुछ दिन पहले कोणार्क दीक्षित ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. उनका आरोप है कि लल्लू और संदीप सिंह के इशारे पर उन पर हमला कराया गया था और इसकी एफआईआर भी हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद लगातार प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे नाराज होकर रविवार को वह पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, जिसके तीन घंटे बाद उन्हें नीचे उतारा गया है. उनका आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से उन्हें कल से लगातार धमकी दी जा रही है.

प्रियंका गांधी शनिवार जब जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर महिला सुरक्षा को लेकर मौन व्रत भी किया था. उस समय कोणार्क दीक्षित भी गांधी प्रतिमा पर गए थे और मौन रखकर प्रियंका गांधी से कांग्रेस पार्टी के अंदर प्रताड़ित हो रही महिलाओं को भी न्याय देने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.