लखनऊ : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ तो राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई. अब आने वाले एक महीने के अंदर समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. इसमें सबसे बड़ी चुनौती जाति समीकरण के आधार पर पार्टी नेताओं को संगठन में समायोजित किया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव जाति समीकरण के साथ-साथ सामाजिक समीकरणों पर ध्यान देते हुए एक तरफ जहां अनुभवी नेताओं को मौका देंगे. वहीं युवा नेताओं को भी संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही फ्रंटल संगठनों की कमान अनुभवी नेताओं को देते हुए नगर निकाय चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव में फतह करना सपा का पूरा फोकस होगा.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा शुरू कर दी है और यह तय किया गया है आने वाले एक महीने के अंदर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. जिसमें जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी में अनुभवी नेताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा. इसके साथ ही युवा और ऊर्जावान ऐसे चेहरों को मौका दिया जाएगा जो सामाजिक और जातीय समीकरण में फिट बैठ रहे हों, जिनकी उनकी अपने क्षेत्र में पकड़ और पहुंच हो और वह संगठन को काफी मदद कर सकें और इसका फायदा समाजवादी पार्टी को निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक मिल सकेगा. सपा की टीम में पूर्व विधायकों, वर्तमान विधायक व पूर्व में रह चुके पदाधिकारियों को समायोजित करने को लेकर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं.
सूत्र कहते हैं कि जल्द ही इस बारे में औपचारिक चर्चा करते हुए नई टीम का गठन किए जाने के संकेत दिए जा रहे हैं. प्रदेश और राष्ट्रीय कमेटी के गठन के साथ ही समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा समाजवादी छात्र सभा समाजवादी अंबेडकर वाहिनी अल्पसंख्यक सभा सहित मोर्चों के अध्यक्षों का चुनाव किया जाना है. जिसमें नए और ऊर्जावान चेहरों को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है. सबसे खास बात यह है कि राष्ट्रीय टीम से लेकर प्रदेश टीम में पदाधिकारी बनने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से जोर आजमाइश भी शुरू कर दी गई है, जिससे टीम में स्थान मिल सके.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने ईटीवी भारत से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूरी हुई है. अब जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया तेज होगी, जिसमें सामाजिक समीकरणों के साथ-साथ जातीय समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा. समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्ग धर्म संप्रदाय के लोगों को उचित भागीदारी देते हुए संगठन के कामकाज करती है. चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने काम करती है. आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव होने हैं इसको लेकर समाजवादी पार्टी अपनी पूरी तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें : अभिनेता अनुपम खेर ने किया ताजमहल का दीदार, बोले वाह ताज!
2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं उसको लेकर समाजवादी पार्टी अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए अपनी प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन आने वाले समय में करेगी. जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व देने का काम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्तर पर किया जाएगा. जिससे नए जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी को मजबूत करने अभियान को और तेजी से आगे बढ़ा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश के बाद शिवपाल यादव भी मुलायम का हाल जानने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे