लखनऊ : टीबी अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते कमरे में रखी जरूरी फाइलें, फर्नीचर और एसी जलकर खाक हो गया. चर्चा है कि एसी में शाॅर्ट सर्किट के दौरान आग लगी. दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
राजधानी के राजेंद्र नगर टीबी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना की तरह शुक्रवार को भी भीड़ उमड़ी. ओपीडी से लेकर वार्ड तक कर्मचारियों ने लाइट, पंखे व एसी खोल दिए. कुछ देर बाद ही डीपीसी (डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) के रूम में लगे एसी में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते पूरे कमरे में धुआं फैल गया.
ये भी पढ़ें : घर पर बीपी मापने से कहीं बिगड़ न जाये सेहत, बनेगी इंडियन गाइड लाइन
कर्मचारी ने दमकल के साथ अधिकारियों को भी सूचना दी. हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल ने पहुंचकर आग बुझाया तब तक कमरे का एसी, फर्नीचर और जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गई थीं. इसके बाद अस्पताल में ओपीडी पूरी तरह से प्रभावित हो गई. इससे एक्स-रे, जांच कराने और दवा लेने गए मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा. करीब 300 मरीज बिना इलाज लौट गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप