लखनऊ: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले साझा उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने भारत सरकार के राष्ट्रीय स्मार्ट मीटर कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और आंध्र प्रदेश में 5 लाख स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक लगाने की घोषणा की. इस अवसर पर ईईएसएल के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया.
यूपी में 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य
- ईईएसएल के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि बिजली आवश्यकताओं में शामिल हो चुकी है.
- बिजली की उपस्थिति आर्थिक विकास और जीवन की गुणवत्ता का स्तर बनाए रखने के लिए जरूरी हो गई है.
- प्रदेश सरकार की कोशिश है कि बिजली सभी को उपलब्ध हो.
- बिजली सस्ती हो और लोगों का उस पर भरोसा हो.
- देश में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए स्मार्ट मीटर की तकनीक बहुत जरूरी है.
- राष्ट्रीय स्मार्ट मीटर कार्यक्रम के तहत देशभर में 25 करोड़, जबकि यूपी में 40 लाख पारंपरिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
- योजना के पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ सहित 13 शहरों में चार लाख मीटर लगने के साथ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है.