ETV Bharat / city

जमीन का मुआवजा न मिलने पर विद्युत उपकेंद्र पर जड़ा ताला - power substation

लालगंज तहसील क्षेत्र के मलके गांव निवासी विनोद द्विवेदी ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया. विनोद का कहना है कि उपकेंद्र उनकी जमीन पर बना हुआ है.

उपकेंद्र पर मौजूद लोग
उपकेंद्र पर मौजूद लोग
author img

By

Published : May 13, 2022, 9:33 PM IST

रायबरेली : यूपी के रायबरेली स्थित लालगंज तहसील क्षेत्र के मलके गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के एक व्यक्ति ने विद्युत उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया. उपकेंद्र के कर्मचारी बाहर बैठे रहे और अधिकारी मौके से रफूचक्कर हो गए. उसका कहना था कि उपकेंद्र उसकी जमीन पर बना था लेकिन कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी उसे मुआवजा नहीं मिला जबकि कोर्ट ने मुआवजा देने का आदेश दिया था. उपकेंद्र के बंद होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद अधिकारियों ने दौड़ भाग शुरू कर दी.

रायबरेली

ये भी पढ़ें : विदेशी कोयला खरीद पर आपत्ति : पिछले साल बिना विदेशी कोयले के भी हुई थी रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति

जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के मलकेगांव निवासी विनोद द्विवेदी ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया. विनोद का कहना है कि उपकेंद्र उनकी जमीन पर बना हुआ है. 2001 में न्यायालय ने भी उसको मुआवजा देने का बिजली विभाग को आदेश दिया था लेकिन दो दशक गुजर जाने के बाद भी उसे मुआवजा नहीं मिला. जब तक उसको मुआवजा नहीं मिल जाता वो ताला नहीं खोलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली : यूपी के रायबरेली स्थित लालगंज तहसील क्षेत्र के मलके गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के एक व्यक्ति ने विद्युत उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया. उपकेंद्र के कर्मचारी बाहर बैठे रहे और अधिकारी मौके से रफूचक्कर हो गए. उसका कहना था कि उपकेंद्र उसकी जमीन पर बना था लेकिन कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी उसे मुआवजा नहीं मिला जबकि कोर्ट ने मुआवजा देने का आदेश दिया था. उपकेंद्र के बंद होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद अधिकारियों ने दौड़ भाग शुरू कर दी.

रायबरेली

ये भी पढ़ें : विदेशी कोयला खरीद पर आपत्ति : पिछले साल बिना विदेशी कोयले के भी हुई थी रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति

जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के मलकेगांव निवासी विनोद द्विवेदी ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया. विनोद का कहना है कि उपकेंद्र उनकी जमीन पर बना हुआ है. 2001 में न्यायालय ने भी उसको मुआवजा देने का बिजली विभाग को आदेश दिया था लेकिन दो दशक गुजर जाने के बाद भी उसे मुआवजा नहीं मिला. जब तक उसको मुआवजा नहीं मिल जाता वो ताला नहीं खोलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.