लखनऊ: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यहां से नायडू गठबंधन के नेताओं, अखिलेश यादव और मायावती से मिलने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा ये महामिलावटी लोग हार से दुखी हैं और दुख पर रोने के लिए एकत्र हो रहे हैं.
चंद्र मोहन का बयान- फिर एक बार मोदी सरकार
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अखिलेश यादव और मायावती से मिलने पर बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर चंद्र मोहन बोले कि ये महामिलावटी लोग हार से दुखी हैं और दुख पर रोने के लिए एकत्र हो रहे हैं.
- डॉक्टर चंद्र मोहन ने कहा कि उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है.
- देश की जनता और प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है.
- जनता मोदी के साथ है और यही विपक्ष की घबराहट है.
डॉक्टर चंद्र मोहन का कहना है कि विपक्ष अगर इतना ही एकजुट था तो चंद्रबाबू नायडू चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में सपा बसपा के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए आए होते तो यह माना जाता है कि वह एक दूसरे के साथ खड़े हैं, लेकिन वह नहीं आए.