लखनऊ: दो दिन पूर्व हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जिला बदर को उसके गांव से दबोच लिया है. तहसील क्षेत्र मलिहाबाद के काकराबाद का रहने वाला रोहित घर से फार्म पर जाने की बात कहकर रहीमाबाद तरौना के मजरे जुगराजगंज में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था.
प्रेमिका के चचेरे भाई अमित कुमार ने दोनों को एक साथ देखकर रोहित की चाकुओं से गोदकर हत्या करदी और फरार हो गया. यह पूरी घटना प्रेमिका ने मृतक के परिजनों व पुलिस को बताई थी. मंगलवार को इंस्पेक्टर नित्यानन्द सिंह एसआई अमीर बहादुर सिंह ने तरौना मोड़ पर हत्यारोपी अमित कुमार को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया. मलिहाबाद कोतवाली के अन्तर्गत न्यायालय के द्वारा छह माह के लिए जिलाबदर किए गए आरोपी को कोतवाली क्षेत्र में मौजूदगी के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें-भ्रष्टाचार में लिप्त चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित, अन्य पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
इंस्पेक्टर मलिहाबाद नित्यानन्द सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को अपर जिलाधिकारी प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में बंजारनखेड़ा के रशीद पुत्र खैराती को गुंडा नियंत्रण अधिनियम 3/4 के तहत छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था. अभियुक्त अपने घर पर निवास कर रहा था. इस सूचना पर मंगलवार को पुलिस टीम भेजकर उसे उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बीते दिनों छात्र राहुल का हत्यारा अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 2 दिनों के अंदर छात्र के हत्या आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. जिला बदर अपराधी को भी जेल भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप