लखनऊ: राजधानी में आपराधिक घटनाओं के साथ आत्महत्या के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पारा थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस-वे के पास देखने को मिला, जहां दिव्यांग छात्र ने होटल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक छात्र राजन गुप्ता गुडंबा अतरौली का रहने वाला था, जो डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था. छात्र के पिता प्रेमचंद्र गुप्ता पेशे से किसान हैं. पुलिस के मुताबिक होटल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
एसीपी सैयद मोहम्मद कासिम के मुताबिक छात्र शुक्रवार को सुबह घर से परीक्षा देने की बात कहकर निकला था. इस दौरान हॉस्टल बंद होने के चलते वह घर लौटने की बजाय एक्सप्रेस-वे के पास बने एक होटल में कमरा लेकर रुक गया. वहीं रात में जब वेटर ने खाने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो नहीं खुला. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर जब होटल कर्मचारियों ने खिड़की से देखा तो छात्र का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था, जिसकी सूचना स्टाफ ने पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- संजय सिंह बोले- यूपी के मुखिया जनता को नमूना कह रहे हैं