ETV Bharat / city

यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला, डीएचएफएल के प्रमोटर की जमानत अर्जी खारिज - UPPCL PF scam

सीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला (UPPCL PF scam) मामले में निरुद्ध डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन व धीरज वधावन की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

डी
डी
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:26 PM IST

लखनऊ : सीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला (UPPCL PF scam) मामले में निरुद्ध डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन व धीरज वधावन की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्तों के खिलाफ तय मियाद में ही आरोप पत्र दाखिल किया गया था. लिहाजा इस आधार पर अर्जी स्वीकार करने योग्य नहीं है.

विशेष अदालत के समक्ष अभियुक्तों की ओर से जमानत अर्जी दाखिल कर कहा गया था कि सीबीआई ने तय समय में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है. लिहाजा कानूनी प्रावधानों के मुताबिक अभियुक्तों की जमानत अर्जी मंजूर की जाए. सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से इस अर्जी पर आपत्ति दाखिल की गई. बताया गया कि मुल्जिमों की न्यायिक हिरासत की अवधि से 90 दिन की निर्धारित अवधि से पूर्व ही आरोप पत्र दाखिल किया गया है. 19 सितंबर, 2022 को विशेष अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था. उस रोज यह दोनों मुल्जिम तिहाड़ जेल से जरिए वीडियो कान्फ्रेसिंग विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए थे.

विगत 26 मई को इन दोनों अभियुक्तों को इस मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. सीबीआई की विशेष अदालत में इन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल से पेश किया गया था.


दो नवंबर, 2019 को इस मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. जिसकी विवेचना ईओडब्ल्यू कर रही थी. उसने इस मामले में यूपीपीसीएल के तत्कालीन आला अधिकारियों समेत 17 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया था. पांच मार्च, 2020 को इस मामले की विवेचना सीबीआई को सौंप दी गई.

विवेचना के पश्चात सीबीआई ने वधावन बंधु व इनकी कम्पनी डीएचएफएल के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी सपठित धारा 420, 409, 467, 468, 471 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया. जिसके मुताबिक, मुल्जिमों ने डीएचएफएल का कुटरचित बैलेंस सीट व वित्तीय स्टेटमेंट दाखिल कर ट्रिपल-ए की रेटिंग प्राप्त की. फिर इस मामले के अन्य मुल्जिमों के साथ आपराधिक षड़यंत्र के तहत नियम विरुद्ध यूपीपीसीएल के कुल 42 हजार कर्मचारियों का सीपीएफ व जीपीएफ का रकम अपनी कम्पनी में निवेश कराया. 17 मार्च, 2017 से 17 दिसंबर, 2018 के मध्य कुल चार हजार 122 करोड़ 70 लाख का निवेश कराते हुए लाभ प्राप्त किया. इससे यूपीपीसीएल को दो हजार 267 करोड़ 90 लाख की आर्थिक क्षति भी हुई.

यह भी पढ़ें : UPSRTC आरएम का तुगलकी फरमान, तीन गलतियां माफ, चौथी पर नौकरी साफ

लखनऊ : सीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला (UPPCL PF scam) मामले में निरुद्ध डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन व धीरज वधावन की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्तों के खिलाफ तय मियाद में ही आरोप पत्र दाखिल किया गया था. लिहाजा इस आधार पर अर्जी स्वीकार करने योग्य नहीं है.

विशेष अदालत के समक्ष अभियुक्तों की ओर से जमानत अर्जी दाखिल कर कहा गया था कि सीबीआई ने तय समय में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है. लिहाजा कानूनी प्रावधानों के मुताबिक अभियुक्तों की जमानत अर्जी मंजूर की जाए. सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से इस अर्जी पर आपत्ति दाखिल की गई. बताया गया कि मुल्जिमों की न्यायिक हिरासत की अवधि से 90 दिन की निर्धारित अवधि से पूर्व ही आरोप पत्र दाखिल किया गया है. 19 सितंबर, 2022 को विशेष अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था. उस रोज यह दोनों मुल्जिम तिहाड़ जेल से जरिए वीडियो कान्फ्रेसिंग विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए थे.

विगत 26 मई को इन दोनों अभियुक्तों को इस मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. सीबीआई की विशेष अदालत में इन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल से पेश किया गया था.


दो नवंबर, 2019 को इस मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. जिसकी विवेचना ईओडब्ल्यू कर रही थी. उसने इस मामले में यूपीपीसीएल के तत्कालीन आला अधिकारियों समेत 17 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया था. पांच मार्च, 2020 को इस मामले की विवेचना सीबीआई को सौंप दी गई.

विवेचना के पश्चात सीबीआई ने वधावन बंधु व इनकी कम्पनी डीएचएफएल के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी सपठित धारा 420, 409, 467, 468, 471 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया. जिसके मुताबिक, मुल्जिमों ने डीएचएफएल का कुटरचित बैलेंस सीट व वित्तीय स्टेटमेंट दाखिल कर ट्रिपल-ए की रेटिंग प्राप्त की. फिर इस मामले के अन्य मुल्जिमों के साथ आपराधिक षड़यंत्र के तहत नियम विरुद्ध यूपीपीसीएल के कुल 42 हजार कर्मचारियों का सीपीएफ व जीपीएफ का रकम अपनी कम्पनी में निवेश कराया. 17 मार्च, 2017 से 17 दिसंबर, 2018 के मध्य कुल चार हजार 122 करोड़ 70 लाख का निवेश कराते हुए लाभ प्राप्त किया. इससे यूपीपीसीएल को दो हजार 267 करोड़ 90 लाख की आर्थिक क्षति भी हुई.

यह भी पढ़ें : UPSRTC आरएम का तुगलकी फरमान, तीन गलतियां माफ, चौथी पर नौकरी साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.