लखनऊ : केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की हकीकत परखने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने गुरूवार को मोहनलालगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने तमाम योजनाओं की हकीकत परखी और जनता चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना.
लखनऊ जिले के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के दाउदनगर में हर घर जल योजना के तहत बन रही अर्ध निर्मित पानी की टंकी के निर्माण कार्यों का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने जायजा लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. जिसके बाद डिप्टी सीएम खुजौली क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे. उन्होने विद्यालय में मौजूद छात्राओं से पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं पढ़ाई करती हैं. इस विद्यालय में छात्राओं को रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था है.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बाद डिप्टी सीएम का काफिला प्राथमिक विद्यालय खुजौली पहुंचा. खुजौली प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने नौनिहालों से बातचीत भी की. प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने छह माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया. बच्चों को खीर, हलुआ, दलिया खिलाया गया और माताओं को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के तीन मंत्रियों को मिली अहम जिम्मेदारी, जानिए गुजरात गौरव यात्रा की क्या है तैयारी
प्राथमिक विद्यालय खुजौली में जनता चौपाल को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी के कई साल बीत गए, लेकिन किसी सरकार ने गरीबों के बारे में नहीं सोचा. भाजपा सरकार ने गरीबों को पक्का मकान, गैस सिलेंडर समेत कई जरूरी चीजों घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है. योगी सरकार में गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं. भाजपा सरकार गरीबों और आम जनता की सरकार है. हम कानून व्यवस्था को और बेहतर कर रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली आशा बहू सम्मान के पात्र हैं.