पंचकूलाः मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशिर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पंचकूला में मौजूद थे. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट पर निशाना साधा है.
पाकिस्तान को चेतावनी
कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ किसी भी तरह की आतंकवाद से जुड़ी कार्रवाई करता है तो अच्छा नहीं होगा. रक्षामंत्री ने कहा कि भारत देश हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात तभी होगी जब पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवादियों को पनाह देना बंद करेगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है 'प्राण जाए पर वचन न जाए'. उन्होंने कहा कि भारत देश में पैदा हुआ हर इंसान भारतीय है.
'हम देश को बांटकर नहीं करते राजनीति'
वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने चुटकी बजाते ही जम्मू कश्मीर को देश में शामिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीति करने के लिए काम नहीं करती, बल्कि देश बनाने के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि हम देश को बांटकर राजनीति नहीं करना जानते. रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा रुख अपनाते हुए चेताया कि भारत का मस्तक किसी भी हाल में झुकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर अब पाकिस्तान से कोई बात आगे होगी तो वो पाक अधिकृत जमीन की होगी.
'अनुच्छेद 370 हटने पर पाकिस्तान हुआ दुबला'
वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का हाजमा खराब हो गया है और पाक इससे दुबला होता जा रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में घूम-घूम कर बोल रहा है 'हमें बचा लो' लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है. अमेरिका ने भी पाकिस्तान की मदद से इनकार करते हुए कहा था कि ये द्विपक्षीय मामला है और पाकिस्तान को भारत से सीधी बात करनी चाहिए.