लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में जल्द ही मरीजों को सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी. एनएचएम के बजट से सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने मशीन लगाने को मंजूरी दे दी है. अभी लोकबंधु अस्पताल में सीटी स्कैन जांच की सुविधा नहीं है.
318 बेड के इस अस्पताल में रोजाना 10 से 12 घायल मरीज पहुंच रहे हैं. इन्हें सीटी स्कैन जांच की जरूरत पड़ती है. डॉक्टरों का कहना है कि फेफड़े व पेट संबंधी बीमारी का पता लगाने में भी सीटी स्कैन कराने की जरूरत पड़ती है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों के लिए मशीन लगाई जाएगी.
मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना: लोकबंधु अस्पताल में दूर दराज से भी मरीज आते हैं. सीटी स्कैन जांच न हो पाने की वजह से मरीजों को भटकना पड़ता है. दूसरे अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में सीटी स्कैन की मशीन लगने के बाद बाहर जिले से आने वाले मरीजों को सहूलियत होगी.
केजीएमयू के लिंब सेंटर में सीटी शुरू: केजीएमयू के लिंब सेंटर में मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए मुख्य परिसर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब लिंब सेंटर में सीटी स्कैन जांच होगी. सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए सीटी स्कैन लगाई गई थी. पुराने सभी विभाग फिर से लिंब सेंटर में शिफ्ट किए जा चुके हैं. इनमें हड्डी, गठिया और पीएमआर विभाग हैं. कोविड के समय लगाई गई मशीन शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर का कार्य पूरा कराने के लिए तय हो टाइमलाइन : मुख्य सचिव
केजीएमयू प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया कि चार जगह सीटी स्कैन की सुविधा है. लिंब सेंटर, रेडियोलॉजी विभाग, ओपीडी और ट्रॉमा सेंटर में मशीन लग चुकी है. शताब्दी में दो से तीन माह में एमआरआई मशीन लगाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप