लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. अब तक प्रदेश के 59 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है. वर्तमान परिस्थितियों को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को मंत्रियों के साथ चरणबद्ध तरीके से बैठक करेंगे, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ चरणबद्ध तरीके से बैठक करेंगे. सीएम योगी मंगलवार की शाम को 6:00 बजे मंत्रियों के साथ बैठक कर मौजूदा संकट और निवारण को लेकर चर्चा करेंगे. इसके उपरांत बुधवार को दोपहर 12:00 बजे स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसी दिन शाम 6:00 बजे राज्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री वर्तमान परिस्थितियों को लेकर संवाद कायम करेंगे.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते उत्पन्न परिस्थितियों का आंकलन करने और उनका सामना करने की रणनीति बनाने के उद्देश्य से मंत्रियों के साथ मीटिंग आयोजित की जाएगी. इस बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ विभागों के कामकाज, प्रदेश के उद्योग धंधो, प्रदेश के श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने, छात्रों की पढ़ाई, निर्माण कार्य को लेकर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- विशेष चर्चा : क्या कोरोना महामारी को लेकर चीन की जवाबदेही बनती है ?
राज्य के 19 जिलों को संवेदनशील जिलों में शामिल किया गया है. इन जिलों में सीएम योगी के निर्देश पर एक वरिष्ठ प्रशासनिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अलावा एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अफसर बनाकर भेजा गया है. नोडल अफसर एक सप्ताह तक वहां रहकर कोविड-19 के प्रसार को रोकने, संक्रमित मरीजों के उपचार, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने और लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे भी तमाम मुद्दे मीटिंग में शामिल किए जा सकते हैं.