लखनऊ: राजधानी में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की एक चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक एक रेलवे प्रवक्ता और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी अपनी बेटी का 10 साल से बलात्कार कर रहे थे. अधिकारी की बेटी ने सितंबर 2021 को अपने पिता और बुआ के खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. बता दें कि अधिकारी की बेटी पर अगस्त 2020 को अपनी मां और भाई को गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगा था. उस समय उसके पिता ने उसे पागल बताया था. फिलहाल चार्जशीट दाखिल होने के 2 महीने बाद भी पुलिस अब तक बलात्कारी बाप को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
सितंबर 2021 को बेटी ने दर्ज करवाई थी FIR
अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि लखनऊ के अलीगंज थाने में उक्त रेलवे अधिकारी की बेटी ने 23 सितंबर 2021 को एक एफआईआर दर्ज करवाई थी. उसने आरोप लगाया था कि उसके पिता उसके साथ 4 साल की उम्र से ही शारीरिक शोषण रहे हैं. पीड़िता के मुताबिक, पिता के इस कुकृत्य में उसकी बुआ भी साथ देती थी.
मां-भाई की हत्या के बाद दिल्ली ले जाकर किया बलात्कार
साल 2020 को 29 अगस्त के दिन पीड़िता पर उसकी मां और भाई की गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगा था. पुलिस की जांच में पाया गया था कि नाबालिग काफी सालों से डिप्रेशन की शिकार थी और उसी बीमारी के चलते उसने अपनी मां और भाई को गौतमपल्ली थाना अंतर्गत सरकारी बंगले में हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पीड़िता को उसके पिता अपने साथ दिल्ली ले गए थे. एफआईआर के मुताबिक, मां-भाई की मौत के बाद उसके पिता ने दिल्ली में उसका कई बार बलात्कार किया था.
इसे भी पढ़ेंः आगरा में बालिका से गैंगरेप, पड़ोसी ने अपने घर पर साथियों संग किया कुकर्म
बेटी में पत्नी को देख करता था बलात्कार
चार्जशीट के मुताबिक नाबालिग से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मां और भाई की हत्या के बाद उसके पिता उसे दिल्ली ले गए और वहां बलात्कार करता था, जिसकी शिकायत उसने अपनी बुआ से की, लेकिन बुआ ने अपने भाई का साथ दिया. उसने पीड़िता से कहा कि तुम्हारे पिता तुझमें अपनी पत्नी देखते है. बाद में पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने नाना और मामा को दी. उसके बाद अलीगंज में एफआईआर दर्ज हो सकी थी.
पुलिस पर उठ रहा है सवाल कि अभी तक क्यों नहीं कर पाई आरोपी की गिरफ्तार
पीड़िता की एफआईआर 5 महीने पहले 23 सितंबर 2021 को 376 और पोस्को एक्ट के तहत लखनऊ के अलीगंज थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के लगभग 2 महीने बाद 9 दिसम्बर 2021 को चोरी छुपे कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी, लेकिन इस पूरे मामले में लखनऊ पुलिस बलात्कारी बाप को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप