लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पौराणिक तीर्थस्थलों में शुमार चंद्रिका देवी मंदिर में इस बार अमावस्या के मेले से लेकर नवरात्र भर श्रद्धालुओं को मातारानी के दर्शन सुलभ नहीं होंगे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐतिहातन मेला विकास समिति द्वारा मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में पौराणिक तीर्थ चंद्रिका देवी का मंदिर स्थित है. इस मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है. प्रत्येक अमावस्या और नवरात्र में यहां लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है. देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थान और मंदिरों को बंद किया गया है. कोरोना से बचाव के लिए चंद्रिका देवी मेला विकास समिति ने मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- कनिका कपूर पर स्वास्थ्य विभाग कर सकता है कार्रवाई
मेला विकास समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 20 मार्च से 2 अप्रैल तक मंदिर बंद रहेगा. साथ ही उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन से इस निर्णय में सहयोग करने की अपील की है.