लखनऊ: जिले के मदेयगंज थाना से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मदेयगंज थाना अंतर्गत खदरा स्थित कबीर मठ के महंत शांति दास पर युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. तेलीबाग की रहने वाली युवती ने सोमवार देर शाम मदेयगंज पुलिस को तहरीर देकर इसकी शिकायत की.
मदेयगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि सोमवार को देर शाम तेलीबाग की रहने वाली युवती से तहरीर प्राप्त हुई. इसमें युवती ने कबीर मठ के महंत शांति दास पर दुष्कर्म करने की बात कही है. इसे संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल कर महंत शांति दास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़े-कथावाचक ने शादी का झांसा देकर किया युवती से रेप, 50 हजार में बेच भी दिया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार. पीड़िता ने तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात महंत शांति दास से 1 साल पहले वाराणसी के घाट पर हुई थी. महंत शांति दास ने कहा कि आपको किसी तरह की जरूरत हो तो हमारे मठ आ सकती हैं. 4 जुलाई को युवती मठ में गई तो महंत नहीं मिले. 9 जुलाई को वह महंत के मठ पहुंची. काफी देर तक महंत और युवती के बीच बातचीत भी हुई. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि महंत शांति दास ने उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़े-दहेज में बुलेट नहीं मिली तो पत्नी को पीटकर गंजा किया, तीन तलाक दिया