लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 11 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसमें कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे. इन प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी.
कैबिनेट बैठक में रखे जाएंगे कई प्रस्ताव
- कैबिनेट में औद्योगिक विकास, न्याय और ग्राम विकास विभाग का प्रस्ताव रखा जाएगा.
- सिविल प्रक्रिया संहिता 1960 की धारा 102 ,115 में तथा मध्यस्थम और सुलह अधिनियम 1996 की धारा दो में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव पेश होगा.
- मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण की धनराशि पीएफएमएस लिक्विड स्टेट नोडल अकाउंट में सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित करने के संबंध में प्रस्ताव पेश होगा.
- इस प्रस्ताव के पास होने से सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बाबू राज से होने वाली परेशानी नहीं होगी.