लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को संभव माना जा रहा था, लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान तो कर दिया, लेकिन यूपी की 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की. वहीं आयोग की तरफ से कहा गया है कि 29 सितंबर तक यूपी की 8 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा.
चुनाव आयोग की तरफ से पिछले महीने 29 नवंबर तक बिहार विधानसभा और देश के सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव कराने की बात कही गई थी, लेकिन चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को किया जाना था. आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें तो तय कर दी है, लेकिन उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों का उप चुनाव कार्यक्रम जारी नहीं किया. वहीं अब 29 सितंबर को चुनाव आयोग बैठक कर यूपी के उपचुनाव की तारीखें तय करेगा.
8 विधानसभा पर होने हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ये सीटें फिरोजाबाद की टूंडला, रामपुर की स्वार, उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर की घाटमपुर, अमरोहा की नौगांव सादात और देवरिया सदर है. वहीं इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
6 पर बीजेपी तो 2 पर सपा का कब्जा
विधानसभा की 8 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी की 6 और समाजवादी पार्टी का 2 सीटों पर कब्जा है. वहीं दोनों पार्टियां अपनी-अपनी सीटें फिर से जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी.