लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती खुद मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2022 के रण में कूदेंगी. वो लखनऊ में होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में संबोधित करेंगी. 2022 के विधानसभा चुनाव को जीत कर सत्ता की सियासी कुर्सी पर काबिज होने के लिए बहुजन समाज पार्टी हर स्तर पर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. मंगलवार को बसपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर शंखनाद करेंगी.
इसी कड़ी में अब राजधानी लखनऊ में बसपा इस प्रबुद्ध सम्मेलन विचार संगोष्ठी का आयोजन करने जा रही है. इस सम्मेलन में प्रदेश भर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को बुलाया गया है. इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मायावती के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, अनंत कुमार मिश्रा सहित अन्य बसपा के नेता उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किशोरी के मां-बाप को किया नजरबंद, मामला दबाने का आरोप
पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा था कि बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को समाज के बीच अच्छी तवज्जो मिल रही है. लोग बसपा के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं. इन सम्मेलनों की सफलता को देखकर उत्तर प्रदेश के अन्य दल, जिसमें सपा, कांग्रेस व भाजपा डरी हुई हैं. बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को आयोजित करने को लेकर अड़ंगेबाजी की जा रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार प्रबुद्ध वर्ग को बसपा से जोड़कर सत्ता की सियासी कुर्सी पर काबिज होने को लेकर प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में बड़े प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया है.