ETV Bharat / city

प्राइवेट कंपनी सपा से बीजेपी को प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं: स्वतंत्र देव - Women and Development Welfare Minister Swati Singh

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, महिला एवं विकास कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा.

BJP State President Swatantra Dev Singh
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 5:36 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:17 AM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राम और राम मंदिर के खिलाफ बोलने वालों के मुंह से राम और रावण में भेद की बातें शोभा नहीं देतीं. त्रेतायुग से लेकर आज तक देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि राम विरोधी ही रावण हैं. तुष्टीकरण को बढ़ावा देने और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी चलाने वाले लोगों से बीजेपी को किसी तरह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.

पार्टी पर कब्जे के लिए पिता और चाचा को नहीं बख्शा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा की नीति ही आमजन को जाति व सम्प्रदाय में बांटना और आंतकियों की पैरोकारी करना है. किसी भी तरह सत्ता हथियाना, जनता के धन की लूट को बढ़ावा देना और अराजकता को संरक्षण देना ही सिद्धांत है. इस पार्टी का मकसद सोशल मीडिया के सहारे लोगों में झूठ और भ्रम फैलाना है. उन्होंने कहा कि ऐसे दल के मुखिया का सत्ता में आने का ख्वाब देखना हास्यास्पद है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने पार्टी पर कब्जे के लिए अपने पिता और चाचा को नहीं बख्शा. गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीड़ित, वंचित को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. सपा की सरकार में हर तरह से किसानों का शोषण हुआ. बिचौलियों और दलालों को सत्ता का संरक्षण मिला. ऐसे ही लोगों को भाजपा सरकार में किसानों के हित में हो रहे फैसले रास नहीं आ रहे हैं.

विपक्ष सत्ता में आने का ख्वाब न देखे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सरकार ने भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का निर्माण किया है. भाजपा सरकार में गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए योगी सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है. लेकिन बंद कमरों में बैठे लोगों को सिर्फ सोशल मीडिया के सहारे जनता में झूठ व भ्रम फैलाने की कोशिशें करने से ही फुरसत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी जमीन खिसक चुकी है. भाजपा सरकार के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ा और मजबूत हुआ है. विपक्ष सत्ता में आने का ख्वाब न देखे.

इसे भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे यूपी का दौरा, इन जिलों के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा की बुद्धि पर तरस आती हैः मंत्री स्वाति सिंह
वहीं, प्रदेश की महिला एवं विकास कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने कहा है कि मुझे अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा की बुद्धि पर तरस आती है. बिना सोचे-समझे किसी भी मुद्दे पर बयान देने चले आते हैं. न जाने इतना झूठ ये लोग लाते कहां से हैं. बच्चों के कुपोषण के जिस मामले का इन दोनों ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है, वह 2016 का है. सब जानते हैं कि उस समय सपा की सरकार थी. उन्होंने कहा कि सपा की प्राथमिकता में जनता का हित कभी था ही नहीं. स्वाति सिंह ने कहा कि जिस आंकड़े को संसद में रखा गया, वह फोर्थ नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2014-15 का है. जो 2016 में पब्लिश किया गया था. इस आधार पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करने वाली प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव को इतना तो पता होना चाहिए कि इसके ठीक पहले दोनों जगह किसकी सरकारें थीं.

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राम और राम मंदिर के खिलाफ बोलने वालों के मुंह से राम और रावण में भेद की बातें शोभा नहीं देतीं. त्रेतायुग से लेकर आज तक देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि राम विरोधी ही रावण हैं. तुष्टीकरण को बढ़ावा देने और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी चलाने वाले लोगों से बीजेपी को किसी तरह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.

पार्टी पर कब्जे के लिए पिता और चाचा को नहीं बख्शा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा की नीति ही आमजन को जाति व सम्प्रदाय में बांटना और आंतकियों की पैरोकारी करना है. किसी भी तरह सत्ता हथियाना, जनता के धन की लूट को बढ़ावा देना और अराजकता को संरक्षण देना ही सिद्धांत है. इस पार्टी का मकसद सोशल मीडिया के सहारे लोगों में झूठ और भ्रम फैलाना है. उन्होंने कहा कि ऐसे दल के मुखिया का सत्ता में आने का ख्वाब देखना हास्यास्पद है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने पार्टी पर कब्जे के लिए अपने पिता और चाचा को नहीं बख्शा. गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीड़ित, वंचित को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. सपा की सरकार में हर तरह से किसानों का शोषण हुआ. बिचौलियों और दलालों को सत्ता का संरक्षण मिला. ऐसे ही लोगों को भाजपा सरकार में किसानों के हित में हो रहे फैसले रास नहीं आ रहे हैं.

विपक्ष सत्ता में आने का ख्वाब न देखे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सरकार ने भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का निर्माण किया है. भाजपा सरकार में गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए योगी सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है. लेकिन बंद कमरों में बैठे लोगों को सिर्फ सोशल मीडिया के सहारे जनता में झूठ व भ्रम फैलाने की कोशिशें करने से ही फुरसत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी जमीन खिसक चुकी है. भाजपा सरकार के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ा और मजबूत हुआ है. विपक्ष सत्ता में आने का ख्वाब न देखे.

इसे भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे यूपी का दौरा, इन जिलों के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा की बुद्धि पर तरस आती हैः मंत्री स्वाति सिंह
वहीं, प्रदेश की महिला एवं विकास कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने कहा है कि मुझे अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा की बुद्धि पर तरस आती है. बिना सोचे-समझे किसी भी मुद्दे पर बयान देने चले आते हैं. न जाने इतना झूठ ये लोग लाते कहां से हैं. बच्चों के कुपोषण के जिस मामले का इन दोनों ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है, वह 2016 का है. सब जानते हैं कि उस समय सपा की सरकार थी. उन्होंने कहा कि सपा की प्राथमिकता में जनता का हित कभी था ही नहीं. स्वाति सिंह ने कहा कि जिस आंकड़े को संसद में रखा गया, वह फोर्थ नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2014-15 का है. जो 2016 में पब्लिश किया गया था. इस आधार पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करने वाली प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव को इतना तो पता होना चाहिए कि इसके ठीक पहले दोनों जगह किसकी सरकारें थीं.

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.