ETV Bharat / city

चलती कार पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, जानें कितने राउंड चली गोली - एडीसीपी प्राची सिंह

बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार 6 लोगों पर तबातोड़ फायरिंग कर दी. करीब सात राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान कार का शीशा पूरी तरह टूट गया. सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है.

etv bharat
ताबड़तोड़ फायरिंग की
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया. चलती कार पर बाइक सवार बदमाशों ने करीब 7 राउंड फायरिंग की इससे क्षेत्र में दहशत है.

बताया जाता है कि गुडंबा थाना अंतर्गत (gudamba police station) मडियांव से आते हुए लाल रंग की ब्रेजा कार यूपी 32 एमआर 0287 पर बाइक सवार बदमाशों ने एक किलोमीटर तक फॉलो किया. उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार 6 लोगों पर तबातोड़ 7 फायरिंग की. इसमें कार पर 4 गोलियों के निशान बन गये. कार का शीशा पूरी तरह टूट गया. वहीं, बाइक सवार मौके से फरार हो गए. दूसरी तरफ टेढ़ी पुलिया पर पहुंचकर कार सवारों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही बाइक सवारों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है.

ताबड़तोड़ फायरिंग की

गौरतलब है कि राजधानी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके बावजूद बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इसी क्रम में बाइस सवार बदमाशों ने एक किलोमीटर तक कार सवार लोगों का पीछा किया और उनपर फायरिंग भी की. वह भी एक नहीं दो नहीं बल्कि सात राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी.

पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार वे लोग नीलांश वाटर पार्क से लौटते समय जब घर को वापस जा रहे थे, उसी दौरान मड़ियाव से 4 बाइक सवारों ने पीछा करना शुरू कर दिया. मड़ियाव और टेढ़ी पुलिया के बीच एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान गाड़ी के शीशे टूट गए और फायरिंग के वजह से चार जगह गाड़ियों में निशान बन गए. हालांकि इस दौरान गाड़ी में सवार 6 लोग बाल-बाल बच गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है. मौके से सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि रविवार को गुडंबा पुलिस के करीब 4:00 बजे सूचना मिली की कार पर फायरिंग की गई है. जानकारी मिली कि कार सवार जब नीलांश वाटर पार्क से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान मड़ियाव के तरफ से आते हुए रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार लोगों पर फायरिंग की. इसमें 6 से 7 फायरिंग की गई. हालांकि कार पर चार गोलियों के निशान ही देखने को मिल रहे है. उन्होंने बताया कि यह घटना बीते दिनों दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश होने के कारण हुई है. फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

नदीम सिद्दीकी ने बताया कि हमारा विवाद हनी तिवारी से हुआ था. इसे लेकर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसे लेकर उन लोगों ने माफी मांग ली थी और बेल करा ली. इसके बाद आज वह लोग नीलांश वाटर पार्क घूमने गए थे. जब वे लोग उधर से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान बाइक से आए लोगों ने मड़ियाव से आते वक्त टेढ़ी पुलिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया. चलती कार पर बाइक सवार बदमाशों ने करीब 7 राउंड फायरिंग की इससे क्षेत्र में दहशत है.

बताया जाता है कि गुडंबा थाना अंतर्गत (gudamba police station) मडियांव से आते हुए लाल रंग की ब्रेजा कार यूपी 32 एमआर 0287 पर बाइक सवार बदमाशों ने एक किलोमीटर तक फॉलो किया. उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार 6 लोगों पर तबातोड़ 7 फायरिंग की. इसमें कार पर 4 गोलियों के निशान बन गये. कार का शीशा पूरी तरह टूट गया. वहीं, बाइक सवार मौके से फरार हो गए. दूसरी तरफ टेढ़ी पुलिया पर पहुंचकर कार सवारों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही बाइक सवारों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है.

ताबड़तोड़ फायरिंग की

गौरतलब है कि राजधानी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके बावजूद बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इसी क्रम में बाइस सवार बदमाशों ने एक किलोमीटर तक कार सवार लोगों का पीछा किया और उनपर फायरिंग भी की. वह भी एक नहीं दो नहीं बल्कि सात राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी.

पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार वे लोग नीलांश वाटर पार्क से लौटते समय जब घर को वापस जा रहे थे, उसी दौरान मड़ियाव से 4 बाइक सवारों ने पीछा करना शुरू कर दिया. मड़ियाव और टेढ़ी पुलिया के बीच एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान गाड़ी के शीशे टूट गए और फायरिंग के वजह से चार जगह गाड़ियों में निशान बन गए. हालांकि इस दौरान गाड़ी में सवार 6 लोग बाल-बाल बच गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है. मौके से सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि रविवार को गुडंबा पुलिस के करीब 4:00 बजे सूचना मिली की कार पर फायरिंग की गई है. जानकारी मिली कि कार सवार जब नीलांश वाटर पार्क से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान मड़ियाव के तरफ से आते हुए रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार लोगों पर फायरिंग की. इसमें 6 से 7 फायरिंग की गई. हालांकि कार पर चार गोलियों के निशान ही देखने को मिल रहे है. उन्होंने बताया कि यह घटना बीते दिनों दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश होने के कारण हुई है. फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

नदीम सिद्दीकी ने बताया कि हमारा विवाद हनी तिवारी से हुआ था. इसे लेकर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसे लेकर उन लोगों ने माफी मांग ली थी और बेल करा ली. इसके बाद आज वह लोग नीलांश वाटर पार्क घूमने गए थे. जब वे लोग उधर से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान बाइक से आए लोगों ने मड़ियाव से आते वक्त टेढ़ी पुलिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.