लखनऊ /बीकेटी : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अपने जन्म दिवस पर भगवती सिंह हम लोगों के बीच नहीं हैं. वह समाजवादी विचारधारा से कभी विचलित नहीं हुए.
आजीवन उसी विचारधारा के प्रति समर्पित रहे. चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के तौर पर स्थापित करना उनका सपना था. उस सपने को हम लोगों को मिलकर साकार करना है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के विज्ञान भवन परिसर में आयोजित पूर्व मंत्री समाजवादी चिंतक स्व भगवती सिंह के 89वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने महाविद्यालय के द्वार पर स्थापित की गई समाजवादी चिंतक स्व भगवती सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया.
समाजवादी विचारधारा में रम गए
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा वर्ष 1952 से राजनीति में आए बाबू भगवती सिंह राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र के साथ समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित रहे. नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ आजीवन कार्य करते रहे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का जब गठन किया तो वह हमारे साथ रहे.
यह भी पढ़ें : रेप पीड़ित के आत्मदाह की कोशिश का मामला, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने जांच समिति को सौंपा जवाब
विवि के लिये शिवपाल देंगें पांच करोड़
भगवती सिंह ने हमसे चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की इच्छा जाहिर की थी, वह महाविद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते थे. प्रसपा अध्यक्ष ने कहा विवि के लिए पांच करोड़ रुपये देने को कहा था.
उसे अब बहुत जल्द पूरा करेंगे. समाजवादी संत भगवती सिंह के निधन के बाद उनके बड़े बेटे राकेश और उनकी बेटी को कोरोना ने छीन लिया. उन्होंने कहा कि अब हम सब लोग मिलकर उनके सपनों को साकार करने का काम करेंगे.
महाविद्यालय को विवि बनाने का काम करेंगे. कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डाॅ. फिदा हुसैन अंसारी द्वारा समाजवादी विचारक के जीवन पर आधारित 'समाजवादी संत महान लोकतंत्र रक्षक' का विमोचन किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रशेखर त्रिवेदी, प्रसपा अनुसूचित जाति एव जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गनेश रावत, जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान व अन्य उपस्थित रहे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीकेटी में किया समाजवादी चिंतक स्व भगवती सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया.