लखनऊः बांग्लादेश के रेलमंत्री मोहम्मद नुरूल इस्लाम सुजान अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ रेलमंत्री का स्वागत किया.
डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि बांग्लादेश के रेलमंत्री मोहम्मद नुरूल इस्लाम सुजान अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ 28 मई से तीन जून तक अपने सात दिवसीय दौरे के तहत भारत आए हैं. अपने इस दौरे में बांग्लादेश के रेलमंत्री भारतीय रेल की अनेक गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली से अवगत होंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत व बांग्लादेश के मध्य रेलवे की दिशा में एक नए अध्याय का सूत्रपात होगा. चारबाग रेलवे स्टेशन पर आगमन के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेलमंत्री एक विशेष ट्रेन से अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सुबह नौ बजे रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री की ओर रवाना हो गए. रायबरेली स्टेशन पर पहुंचने के बाद वहां से मॉडर्न कोच फैक्ट्री पहुंचे. कोच फैक्ट्री पहुंचकर उन्होंने वहां के उच्चाधिकारियों से भेंट की और कोच फैक्ट्री पर आधारित एक लघु फिल्म देखी. साथ ही विभिन्न कार्यशालाओं का निरीक्षण भी किया. वहां की कार्यप्रणाली और कार्यकलापों की जानकारी ली.
डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि रायबरेली की यात्रा के बाद उसी विशेष ट्रेन से बांग्लादेश के रेलमंत्री अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ बनारस रवाना हो गए.