लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है. यह आदेश औपचारिक रूप से नियुक्ति विभाग से जारी किया गया है. नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है. उन्हें 28 फरवरी 2023 तक सलाहकार नियुक्त किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए अवनीश अवस्थी को सलाहकार बनाया गया है.
उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के काफी भरोसेमंद और सबसे ताकतवर अफसर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधी माफियाओं पर बुलडोजर चलाकर विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन के रूप में भी अवनीश अवस्थी को देखा जाता है. शुरूआत में यह कवायद शुरू हुई थी कि 31 अगस्त को रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक साल या 6 महीने का सेवा विस्तार केंद्र सरकार दे सकती है, इसको लेकर प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन केंद्र ने उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया. अवनीश अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए.