लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार रात हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आई. विधानसभा के सामने और प्रदेश भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो पर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली. वहां पर मौजूद पुलिसवाले कुछ समझ पाते इससे पहले वह आग की लपटों में घिर गया. वहां पर पहले से मौजूद मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग बुझाकर घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. घटना करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है.
बलराम तिवारी की पत्नी ने ठाकुरगंज पुलिस व आम्रपाली चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी वजह से मेरे पति की जान गई है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक व बगल के किराएदार रोज़ाना मारपीट करते रहते हैं. मारपीट की शिकायत दो बार थाने में भी की गई, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली. बलराम की पत्नी ने कहा कि मेरा परिवार व नाबालिग बच्चे कई दिनों से भूखे हैं. मैं अपने चारों बच्चों के साथ जहर खा लूंगी.
बता दें कि बलराम तिवारी नामक व्यक्ति ने खुद को भाजपा कार्यालय के अंदर आग के हवाले कर दिया. वहीं, राजधानी पुलिस की गश्त की पोल खुल गई. क्योंकि, दो दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चंद कदमों की दूरी पर कार्यक्रम होना है और उससे पहले ही सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक निकल आई. गौरतलब है कि आत्मदाह की घटना स्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर विधानसभा व लोकभवन है, जहां मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नौकरशाह का कार्यालय है.
यह भी पढ़ें : धर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज