लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने डीएम से बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने नुकसान की भरपाई करने के लिए किसानों को सहायता राशि देने की बात कही है.
बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को फसलों के नुकसान की सूचना दी. भाजपा नेता ने विधानसभा अध्यक्ष से किसानों की फसलों की भरपाई करवाए जाने की मांग की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर हुआ कमलेश का अंतिम संस्कार, परिवार के 8 लोग रहे शामिल
विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि 26 अप्रैल को भारी बारिश से असोहा ब्लाक के सिमरी गांव में एक घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कृपया इनको शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें.